माँ दुर्गा जी कथा…. महिषासुर वध कथा

mountains sunset river


श्रीवामनपुराण के माध्यम से अध्यात्मिक प्रसंग
महिषासुर वंश कथा भाग – 1

ऋषी पुलस्त्यजी से नारदजी ने पूछा —-ऋषे ! द्विजोतम ! प्राचीन काल मे ” भगवान शंकर ने कात्यायनी ( माँ दुर्गा ) – की रक्षा के लिए इस महान विष्णु-अज्र-स्तोत्र को उस स्थान पर कहा था, जहाँ उन्होंने महिषासुर, नमर, रक्तबीज एवं अन्यान्य देव-शत्रुओं का नाश किया था । ” नमर, रक्तबीज तथा अन्यान्य सुर-कंटकों का बध करने वाली ये भगवती कात्यायनी कौन है ? तात ! यह महिष कौन हैं ? तथा वह किसके कुल में उत्पन्न हुआ था ? यह रक्तबीज कौन है ? तथा नमर किसका पुत्र हैं ? आप इसका यथार्थ रूप से विस्तार पूर्वक वर्णन करें ।
पुलस्त्यजी बोले— नारदजी ! सुनिये ,मैं उस पाप नाशक कथा को कहता हूँ । मुने ! सब कुछ देने वाली वरदायनी भगवती दुर्गा माँ ही ये कात्यायनी हैं । प्राचीन-काल में संसार मे उथल- पुथल मचानेवाले रम्भ और करम्भ नाम के दो भयंकर और महाबलवान असुर-श्रेष्ठ थे । देवर्षे ! वे दोनों पुत्र हीन थे । उन दोनों देत्यों ने पुत्र के लिये पचन्द के जल में रहकर बहुत वर्षों तक तप किया । मालवट यक्ष के प्रति एकाग्र होकर करम्भ और रम्भ – इन दोनों में से एक जल में स्थित होकर और दूसरा पंचग्रि के मध्य बैठ कर तप कर रहा था ।
इंद्र ने ग्राह का रूप धारण कर इनमे से एक को जल में निम्गर होने पर पैर पकड़ कर इच्छानुसार दूर ले जाकर मार डाला । उसके बाद भाई के नष्ट हो जाने पर क्रोधयुक्त महाबलशाली रम्भ ने अपने सिर को काटकर अग्नि में हवन करना चाहा । वह अपना केश पकड़ कर हाथ में सूर्य के समान चमकने वाली तलवार लेकर अपना सिर काटना ही चाहता था कि अग्नि ने उसे रोक दिया औऱ कहा- दैत्य वर माँगो ! तुम स्वयं अपना नाश मत करो । दूसरे का वध तो पाप होता ही है, आत्महत्या भी भयानक पाप है । वीर तुम जो मांगोगे, तुम्हारी इच्छा के अनुसार वह मैं तुम्हें दूँगा । तुम मरो मत । इस संसार में मृत व्यक्ति की कथा नष्ट हो जाती हैं । इस पर रम्भ ने कहा – यदि आप वर देते हैं तो यह वर दीजिये कि मुझे आप से भी अधिक तेजस्वी त्रैलोक्य विजयी पुत्र उत्पन्न हो । अग्निदेव ! समस्त देवताओं तथा मानवों और दैत्यों से भी वह अजेय हो । वह वायु के समान महावलबान तथा कामरूपी एवं सर्वास्त्रवेता हो । नारदजी ! इस पर अग्निदेव ने उससे कहा – अच्छा, ऐसा ही होगा । जिस स्त्री में तुम्हारा चित लग जायेगा उसी से तुम पुत्र उत्पन्न करोगे ।
अग्निदेव के ऐसा कहने पर रम्भ यक्षों से घिरा हुआ मलबट यक्ष का दर्शन करने गया । वहाँ उन यक्षों का एक पदमा नाम की निधि अनन्य -चित होकर निवास करती थी । वहाँ बहुत से बकरे, भेड़ें, घोड़े, भैसें तथा हाथी और गाय-बैल थे । तपोधन ! दानवराज ने उन्हे देखकर तीस् वर्षों वाली रूपवती एक महिषी में प्रेम प्रकट किया ( अथार्त आसक्त हुआ ) काम परायण होकर वह महिषी शीघ्र दैत्यन्दर के समीप आ गयी तब भवितव्यवता से प्रेरित उसने (रम्भ ने) भी उस महिषी के साथ संगत किया

धूप, दीप, और पुष्प के, संग रखें नैवेद्य।
माता पूजन कीजिए,खुशियाँ मिलें अभेद।।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *