परमात्मा का आसरा

pexels photo


एक बार एक राजा नगर भ्रमण को गया तो रास्ते में क्या देखता है कि एक छोटा बच्चा माटी के खिलौनो को कान में कुछ कहता फिर तोड कर माटी में मिला रहा है। *राजा को बडा अचरज हुआ तो उसने बच्चे से पूछा कि तुम ये सब क्या कर रहे हो?* तो बच्चे ने जवाब दिया कि मैं इन से पूछता हूं कि कभी राम नाम जपा ? और माटी को माटी में मिला रहा हूँ। तो राजा ने सोचा इतना छोटा सा बच्चा इतनी ज्ञान की बात। राजा ने बच्चे से पूछा, कि तुम मेरे साथ मेरे राजमहल में रहोगे? तो बच्चे ने कहा- कि जरुर रहूंगा पर मेरी चार शर्त है।

1- जब मैं सोऊं तब तुम्हें जागना पड़ेगा।

2- मैं भोजन खाऊगा तुम्हें भूखा रहना पड़ेगा।

3- मैं कपड़े पहनूंगा मगर तुम्हें नग्न रहना पड़ेगा।

4 – जब मैं कभी मुसीबत में होऊ तो तुम्हें अपने सारे काम छोड़ कर मेरे पास आना पड़ेगा। अगर आपको ये शर्तें मंजूर हैं तो मैं आपके राजमहल में चलने को तैयार हूं। राजा ने कहा - कि ये तो असम्भव है। तो बच्चे ने कहा, राजन तो मैं उस परमात्मा का आसरा छोड़ कर आपके आसरे क्यूं रहूं, जो खुद नग्न रह कर मुझे पहनाता है, खुद भूखा रह कर मुझे खिलाता है, खुद जागता है और मैं निश्चिंत सोता हूँ, और जब मैं किसी मुश्किल में होता हूँ तो वो बिना बुलाए, मेरे लिए अपने सारे काम छोड़ कर दौडा आता है।

कथासार
भाव केवल इतना ही है कि हम लोग सब कुछ जानते समझते हुए भी बेकार के विषय- विकारो में उलझ कर परमात्मा को भुलाए बैठे हैं, जो हमारी पल पल सम्भाल कर रहे हैं उस प्यारे के नाम को भुलाए बैठे हैं।

!! Ram Ram ji !!



Once a king went on a city tour, what did he see on the way that a small child was whispering something in the ear to the clay toys, then breaking them and mixing them in the clay. * When the king was very surprised, he asked the child that what are you doing all this? * So the child replied that I ask him, have you ever chanted the name of Ram? And mixing soil with soil. So the king thought that such a small child is so wise. The king asked the child, will you stay with me in my palace? So the child said – I will definitely stay but I have four conditions.

1- You have to wake up when I sleep.

2- I will eat food, you will have to starve.

3- I will wear clothes but you will have to remain naked.

4 – Whenever I am in trouble, you will have to leave all your work and come to me. If you accept these conditions, then I am ready to walk in your palace. The king said – that this is impossible. So the child said, Rajan, why should I leave the shelter of that God, who himself dresses me naked, feeds me while hungry, wakes up himself and I sleep peacefully, and when I am in any difficulty When I am there, he comes running for me without calling, leaving all his work.

Synopsis The feeling is only that, despite knowing everything, we have forgotten God by getting entangled in useless topics and disorders, have forgotten the name of the beloved who is taking care of us every moment.

!! Ram Ram ji !!

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *