जै-जै-जै-जै कुँवरि किशोरी, श्रीराधा महारानी ।

sunset 3314275 640

जै-जै-जै-जै कुँवरि किशोरी, श्रीराधा महारानी ।
सुनिये विनय रावरी श्यामा, महाकृपा की खानी ॥
यदपि मैं यहि लायक नहिं तुम, सब लायक ठकुरानी ।
मैं हूँ पतित पतितपावन तुम, कहत वेद इम बानी ॥
कुंज महल की टहल दीजिये, शरणागत मोहिं जानी ।
तुम बिन कौन सुनैगो स्वामिनि, ‘रामसखी’ मनमानी ॥

कुँवरी किशोरी श्री राधा महारानी की जय हो जय हो जय हो । हे रावरी, आप महाकृपा की खानी हो, कृपा कर मुझ दीन की विनय भी सुनिए ।

यदपि मैं इस लायक़ नहीं हूँ कि आपकी कृपा प्राप्त कर सकूँ परंतु आप सब प्रकार से लायक़ हो ठकुरानी। वेद तो यही कहता है कि मेरे जैसे पतितों को पावन करने हेतु ही आपको पतित पावन नाम से जाना जाता है ।

चाहे मैं जैसा भी हूँ, मैं आपकी शरण में हूँ, अत: मुझे आप अपने कुंज महल की टहल (सेवा) प्रदान कीजिए । हे राधा रानी (स्वामिनी), यदि आप मेरी नहीं सुनोगी तो और मैं किसे सुनाऊँगा (अर्थात् किसे अपनी मनमानी कहूँगा) ।

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *