सुविचार 54

नम: शिवाय श्री गुरु चरणकमलेभ्यो नमः!!ॐ श्री काशी विश्वनाथ विजयते सर्वविपदविमोक्षणम्

क्षमा शस्त्रं करे यस्य दुर्जन: किं करिष्यति ।
अतॄणे पतितो वन्हि: स्वयमेवोपशाम्यति ॥

अर्थ:- क्षमारूपी शस्त्र जिसके हाथ में हो, उसका दुर्जन क्या कर सकता है ? अग्नि, जब किसी जगह पर गिरती है जहाँ घास न हो, अपने आप बुझ जाती है ।

ग्रन्थानभ्यस्य मेघावी ज्ञान विज्ञानतत्पर: ।
पलालमिव धान्यार्थी त्यजेत् सर्वमशेषत: ॥

अर्थ:- बुद्धीमान मनुष्य जिसे ज्ञान प्राप्त करने की तीव्र इच्छा है, वह ग्रन्थो में जो महत्वपूर्ण विषय है । उसे पढकर उस ग्रन्थका सार जान लेता है, तथा उस ग्रन्थ के अनावष्यक बातों को छोड़ देता है, उसी तरह जैसे किसान केवल धान्य उठाता है । *“सब ते सेवक धर्म कठोरा”*

मङ्गल हो आप सभी अध्यात्म मार्ग के पथिकों का

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on vk
Share on tumblr
Share on mix
Share on pocket
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *