बड़ा सरल है उसे पाना

white hd wallpaper marguerite


.
कुलपति स्कंधदेव के गुरुकुल में प्रवेशोत्सव समाप्त हो चुका था।
.
कक्षाएँ नियमित रूप से चलने लगी थीं।
.
उनके योग और अध्यात्म संबंधित
प्रवचन सुनकर विद्यार्थी उनसे बड़े प्रभावित होते थे।
.
एक दिन प्रश्नोत्तर काल में शिष्य कौस्तुभ
ने स्कंधदेव से प्रश्न कियाः गुरुदेव ! क्या इसी जीवन में ईश्वर को प्राप्त किया जा सकता है ?
.
स्कंधदेव एक क्षण तो चुप रहे, फिर कुछ विचार कर बोले..
.
तुम्हारे इस प्रश्न का उत्तर तुम्हे कल मिल
जायेगा और आज सायंकाल तुम सब लोग निद्रा देवी की गोद में जाने से पूर्व भगवान का ध्यान करते हुए बिना माला के 108 बार वासुदेव मंत्र का जप करना तथा प्रातःकाल उसकी सूचना मुझे देना।
.
जब प्रातःकाल स्कंधदेव के प्रवचन का समय आया तो सब विद्यार्थी अनुशासनबद्ध होकर आ बैठे।
.
स्कंधदेव ने अपना प्रवचन प्रारम्भ करने
से पूर्व पूछा कि..
.
कल सायंकाल तुममें से किस-किसने सोने से पूर्व कितने-कितने मंत्रों का उच्चारण किया ?
.
कौस्तुभ को छोड़कर सब विद्यार्थियों ने अपने- अपने हाथ उठा दिये।
.
किसी ने भी भूल नहीं की थी। सबने 108 बार वासुदेव मंत्र का जप व भगवान का ध्यान कर लिया था।
.
स्कंधदेव ने कौस्तुभ को बुलाया और पूछा..
.
क्यों कौस्तुभ ! तुमने सोने से पूर्व 108 बार मंत्र का उच्चारण क्यों नहीं किया ?
.
कौस्तुभ ने सिर झुका लिया और विनीत
वाणी में बोला…
.
गुरुदेव ! कृपया मेरा अपराध क्षमा करें। मैंने बहुत प्रयत्न किया किंतु जब चित्त जप की संख्या गिनने में चला जाता था तो भगवान का ध्यान नहीं रहता था
.
और जब भगवान का ध्यान करता तो गिनती भूल जाता।
.
सारी रात ऐसे ही बीत गयी और मैं आपका दिया नियम पूरा न कर सका।
.
स्कंधदेव मुस्कराये और बोले..
.
कौस्तुभ ! तुम्हारे कल के प्रश्न का यही
उत्तर है।
.
जब हम संसार के सुख सम्पत्ति, भोग की गिनती में लग जाते हैं तब हम भगवान के प्रेम को भूल जाते हैं।
.
ईश्वर ने मनुष्य-शरीर देकर हमें संसार में जिस काम के लिए भेजा है,
.
उसे हम भोगों में आसक्त रहकर नहीं कर पाते लेकिन अगर कोई इन सबसे चित्त हटाकर भगवान में अपना चित्त लगाता है तो उसे कोई भी पा सकता है।

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on vk
Share on tumblr
Share on mix
Share on pocket
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on email

One Response

  1. I may need your help. I’ve been doing research on this recently, and I’ve tried a lot of different things. Later, I read your article, and I think your way of writing has given me some innovative ideas, thank you very much.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *