छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये है,
बात ये सुन के मैंने जब ये पग बढ़ाये हैं
छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं
श्याम सूंदर की मूरत का नजारा करलो,
दिल नहीं भरता तो जा कर के दोबारा करलो
श्याम से प्यार से करो इनका दीदार करो,
आये है श्याम याहा इनका सत्कार करो ,
कर में मुरलियाँ है सूंदर सांवरिया है नीले चढ़ के आये है,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं
जिधर भी देखो निराली ये छटा छाई है ,
श्याम के लिए उमड़ श्याम छटा आई है,
होने भिभोर लगे नाचने मोर लगे,
प्रीत के मेले याहा है चारो और लगे,
मधुरता है मधुवन में गूंजे है कुंजन में नारायण नर कहाये,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं
माँ सेव्यम पराजित माँ से वर लिया,
दान कर शीश दुनिया में नाम ऐसा किया,
कृष्ण से नाम लिया है अध्भुत काम किया,
सहारा हारे का ये मन में ठान लिया,
संवारा कहता है मस्ती में रहता है,
मस्ती में मस्त छाए है,
छोड़ बैकुंठ को खाटू में श्याम आये हैं
Shyam has come to Khatu leaving Baikunth,
Hearing this, when I have increased these steps
Shyam has come to Khatu leaving Baikunth
Take a look at the idol of Shyam Sundar,
If the heart does not fill, then go and do it again
Love Shyam, show him
Have come Shyam yaha welcome them,
There are murlies in the tax, there are beautiful samwariyas, they have come to climb blue,
Shyam has come to Khatu leaving Baikunth
Wherever you look, there is a strange shade,
Shyam shade has come for Shyam,
The peacocks began to dance,
The fairs of love are there all around,
Sweetness is echoing in the honeycomb, where is Narayan Nar in the kunjan?
Shyam has come to Khatu leaving Baikunth
Maa Sevyam took a boon from the defeated mother,
He made a name in the world by donating,
Have taken the name from Krishna, did a wonderful job,
It was decided in my mind to lose Sahara,
Sanwara says lives in fun,
engrossed in fun,
Shyam has come to Khatu leaving Baikunth