जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है,
एक दीवा महल में जले जले है ,
पांच तत्व का महल बनाया ,
जिसमे दीवा जलता है ,
दिन में सूरज रात में चंदा जिसके आँगन चलता है ,
नौ लख तारे छावा करते शीतल पवन चले
एक दीवा महल में जले है,
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
इस महल में हंसा आते
हो इस महल में हंसा आते
आके हंसा ध्यान लगाते
इस महल में अकाल तख़्त है
जिसपे बैठा वो सुल्तान
अरे हाथ जोड़ कर खड़े देवता सुल्तान का हुक्म चले है
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है
जिसने पकडे चरण गुरु के
अरे जिसने पकडे चरण गुरु के वो नर भव से पार हुए
परमेश्वर के सामने उनके मुख उजियार हुए
जन्म मरण में वो परमेश्वर साथ चले है
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
इस नगरी के रहने बाले
अरे भाई इस नगरी के रहने वाले उस नगरी में जायेंगे,
पारब्रह्म से अपना हाल सुनायेंगे
अरे कोई स्वर्ग के बीच खड़ा हसे है
कोई नरक के बीच गले है
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
एक दीवा महल में जले जले है ,
परमेश्वर का नाम सिमरिये,
भाई परमेश्वर का नाम सिमरिये
सब क्लेश कट जावेंगे
पैर पकड़िए सतगुरु के दुःख के बादल घाट जावेंगे
जिसके सर पर हाथ गुरु का उसके हुक्म में दुनिया चले है
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
एक दीवा महल में जले जले है,
फुलसंदे बाले बाबा कहते मिटटी में मिल जावेगा
काया का पिंजरा तोड़ के ये पंछी उड़ जावेगा
ज्योति जावे ज्योति पुर को और भैया
मिटटी तो मिटटी में मिले है
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है .
एक दीवा महल में जले जले है,
जले है दीवा जले है एक दीवा महल में जले है ,
एक दीवा महल में जले जले है ,
***********************
एक तू सच्चा तेरा नाम सच्चा
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
A diva is burnt in the palace,
Built a palace of five elements,
in which the lamp burns,
Sun by day, Chanda by night whose courtyard walks,
Nine million stars shade the cool wind
A lamp is burnt in the palace,
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
laugh in this palace
Yes, you used to laugh in this palace.
come laugh and meditate
There is a famine throne in this palace
the sultan sitting on
Hey the gods standing with folded hands have obeyed the orders of the Sultan.
A Diva is burnt, a Diva is burnt in the palace
who caught the feet of the guru
Hey, those who caught the feet of the Guru crossed the male bhava
their faces illuminated before God
That God has walked with him in birth and death
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
residents of this city
Hey brother, the residents of this city will go to that city,
I will narrate my condition to Parbrahm.
hey someone is standing in the middle of heaven laughing
someone is hugging the middle of hell
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
A diva is burnt in the palace,
Simiye the name of God,
Brother God’s name Simriye
all suffering will be cut away
Grab the feet, the clouds of sorrow of the Satguru will go to the ghat
The world has gone on whose head the Guru’s hand is at his command.
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
A diva is burnt in the palace,
Phulsande Bale Baba says, ‘Will be found in the soil’
This bird will fly away after breaking the cage of the body
Jyoti Jave Jyoti Pur Ko and Bhaiya
Soil is found in the soil
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace.
A lamp is burnt in the palace,
A lamp is burnt, a lamp is burnt in the palace,
A diva is burnt in the palace,
,
one you true your name is true