मन मस्त फ़कीरी धारी है
अब एक ही धुन जय जय भारत ॥
हम धन्य है इस जगजननी की
सेवा का अवसर है पाया
इसकी माटी वायु जल से
दुर्लभ जीवन है विकसाया
यह पुष्प इसी के चरणोमे
माँ प्राणो से भी प्यारी है ॥
सुन्दर सपने नव आकर्षण
सब तोड चले मुख मोड चले
वैभव महलों का क्या करना
सोते सुख से आकाश तले
साधन की ओर ना ताकेंगे
काँटों की राह हमारी है ॥
ऋषियों मुनियों संतो का तप
अनमोल हमारी थाती है
बलदानी वीरो की गाथा
अपने रग रग लहराती है
गौरवमय नव इतीहास रचे
अब अपनी ही तो बारी है ॥
संपादक:-विजय डिडवानिया
सरदारशहर
9511539933
mind is cool
Now only one tune Jai Jai Bharat
we are blessed of this world
service opportunity found
from its soil air water
rare life is developed
This flower is at his feet
Mother is dearer than life.
beautiful dreams new charm
break everything go face mode
what to do with splendor palaces
sleeping happily under the sky
don’t look at the tool
The path of thorns is ours.
The penance of sages, sages, saints
precious is our treasure
Baldani Hero’s saga
waving your veins
create a proud new history
Now it’s your turn
Editor :- Vijay Didwania
Sardarshahr