आई है आई है माघ सुधि ग्यारस आई है,
आई है आई है खुशियां हजारो लेके आई है,
ये दिन मेरे श्याम को भाया है सूरजघड धाम बनाया है,
आज के दिन आने वाला इस दर से सब कुछ पाया है,
गई है गई है महिमा भगतो ने बताई है,
आई है आई है माघ सुधि ग्यारस आई है,
इस दिन से मेरा श्याम यहाँ फागण सुधि झट तक रहता है,
फिर इस निशान के साथ श्याम नीले घोड़े पर चलता है ,.
आई है आई है फिर से शुभ घडी आई है,
आई है आई है माघ सुधि ग्यारस आई है,
इस चमत्कार नहीं श्याम किरपा है समज गया आने वाला,
सारे रस्ते भगतो के संग चलता मेरा खाटू वाला,
बाई है बाई है सांवली सलोनी छवि बाई है,
आई है आई है माघ सुधि ग्यारस आई है,
लाखो दरबार है इस जग में सब इक से इक निराले है,
कहे सीना ठोक के ये मनु हम इस दर के मतवाले है,
पाई है पाई है श्री श्याम किरपा हमने पाई है,
आई है आई है माघ सुधि ग्यारस आई है,
I have come, I have come, Magh Sudhi Gyaras has come,
I have come, happiness has brought thousands,
My Shyam has liked this day, he has made Surajghad Dham,
Coming to this day, everything is found at this rate,
Glory has been told by Bhagto,
I have come, I have come, Magh Sudhi Gyaras has come,
From this day my shyam stays here till Phagan Sudhi Jhatt,
Then along this mark Shyam walks on a blue horse.
It has come again, the auspicious time has come,
I have come, I have come, Magh Sudhi Gyaras has come,
Shyam Kirpa is not this miracle, he is understood to be coming,
My Khatu Wala walks all the way with the devotees,
Bai is Bai is dusky Saloni Chhavi is Bai,
I have come, I have come, Magh Sudhi Gyaras has come,
There are lakhs of courts in this world, all are unique to each other.
Say, this Manu, we are intoxicated by this rate,
We have found Pai Hai Pai, Shree Shyam Kirpa
I have come, I have come, Magh Sudhi Gyaras has come,