दिल घबराये सांवरे मन व्याकुल हो जाए
हमको उमीदें एक तुम्ही से आके ना धीर बँधाये
किस बात की ये कैसी सज़ा है तेरी रजा में अपनी रजा है
माना के देरी होती यहाँ है पर सांवरे ये तो इंतिहा है
दुनिया बड़ी रुलाती मुझे अकेला समझ कर सताती मुझे
थक गए हम सितम सहते सहते क्यों ना हमें तू हंसाये
आ जाओ सांवरे
सभी ये जताते दयालु बड़े तुम दशा देख फिर भी क्यों गुमसुम खड़े तुम
हारों के खातिर हर दम लाडे तुम मेरी और फिर क्यों ज़रा ना बढे तुम
जो तू ना सुने सुनाऊ किसे बेगानो में अपना बनाऊं किसे
अब फिरा हाथ कृपा का शरण हम है सर को झुकाये
नज़रें फिराओ एक बार निहारो ज़रा गौर मुझ पर करके विचारो
नहीं दूजे दर गोलू कभी भी गया हूँ तुझी से कहा था तुझी से कहा हूँ
जुडी हैं उम्मीदें तुम्ही से मेरी जो हारा मैं बाबा जाए तेरी
अब लगा ले गले से मुझे तू खड़ा हूँ मैं फैला के बाहें
Heart be afraid, the dark mind should be disturbed
Don’t let us keep our hopes coming from you
What kind of punishment is this for what is your king in your kingdom
Suppose there is a delay here, but this is the dawn.
The world makes me cry thinking I am alone and persecutes me
we are tired, why don’t you make us laugh
come samvare
Why are you still standing silent after seeing your condition?
For the sake of defeat, you always fought for me and then why don’t you grow a little bit
What you do not listen to, whom should I make my own in Begano?
Now we are the refuge of grace, bow your head
Turn your eyes, look once, look at me and think
I have never been to Golu, told you where I told you
The hopes are attached to you that I lost, I Baba Jaye Teri
Now feel that you are standing by my throat, I spread my arms