ऊं है जीवन हमारा, ऊं प्राणाधार है
ऊं है करता विधाता, ऊं पालनहार है।
ऊं सब का पुज्य है, हम सब ऊं का पूजन करे
ऊं ही के ध्यान से हम, शुद्ध अपना मन करे
ऊं है जीवन हमारा, ऊं प्राणाधार है
ऊं है दुःख शोक नाशक, ऊं परमानंद है
ऊं है बल तेज धारी ऊं करुनाकंद है।
ऊं है जीवन हमारा, ऊं प्राणाधार है
ऊं है गुरु मन्त्र, जपने से रहेगा शुद्ध मन,
ऊं है जीवन हमारा, ऊं प्राणाधार है
ऊं के जप से हमारा ज्ञान बढता जाएगा।
अंत में यह ऊं हम को मुक्ति तक पहुंचाएगा
ऊं है जीवन हमारा, ऊं प्राणाधार है
is our life.
is the teacher is the nurturer
Everyone is worshiped, we should worship Pam.
With the help of , we make our mind pure
is the destroyer of sorrow is Karunakand
is the strong force is all Nand
A pure mind will remain by chanting the Guru Mantra of Om
Every day on Budhi day, there will be marriage in the big gi religion.
Our life will increase by chanting Om
In the end this will bring us to liberation.