धुन- छुप गए सारे नज़ारे
जब जब, विपदा आई, बाबा साथ आ गया,
मेरे सिर पे, साँवरिया का, हाथ आ गया
जय हो ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दुःख ने सताया, नहीं घबराया,
साँवरा सलोना पास आया
मेरे पल पल, का यह, हिसाब करे,
सच्च मेरे, साँवरिया, सारे ख्वाब करे
जो भी लड़ने आया, वही मात खा गया ,
मेरे सिर पे, साँवरिया का, हाथ आ गया
जब जब, विपदा आई,,,,,,,,,,,,,,,,
गम की घटाएं, जो घिर घिर आएं,
साँवरे से डर डर जाएं
इनके होते, गमों का, नहीं ज़ोर चले,
गम यूँ कहते, आ जाओ, कहीं और चले
जिसने अकड़ दिखाई, इनसे लात खा गया,
मेरे सिर पे, साँवरिया का, हाथ आ गया
जब जब, विपदा आई,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल दे दिया है, दर्द ले लिया है,
साँवरे से प्रेम किया है l
मेरे दिल की, दवाई, मेरा श्याम करे,
पप्पू शर्मा, कमाई, तेरे नाम करे
जिसने प्रेम किया है, उसका भात खा गया,
मेरे सिर पे, साँवरिया का, हाथ आ गया
जब जब, विपदा आई,,,,,,,,,,,,,,,
अपलोडर- अनिलरामूर्तिभोपाल
Dhun – all hidden sights
Whenever the calamity came, Baba came along,
Saawariya’s hand came on my head
Jai Ho ,,,,,,,,,,,,
Sadness tormented, not frightened,
Saawara Salona came near
Count my moment, this,
True me, Saawariya, make all your dreams
Whoever came to fight, he was defeated.
Saawariya’s hand came on my head
Whenever the calamity came,,,,,,,,
Decrease the sorrow that surrounds you,
be afraid of dusk
They were there, no sorrow, no force,
Gum like this, come, go somewhere else
The one who showed arrogance got kicked from them,
Saawariya’s hand came on my head
Whenever the calamity came,,,,,,,,,
Gave heart, took pain,
love the sun
My heart, medicine, my shyam,
Pappu Sharma, Earn, Tere Naam Kare
The one who has loved has eaten his rice,
Saawariya’s hand came on my head
Whenever the calamity came,,,,,,,,