बड़ा शुभ दिन पावन दिन जन्मी है राधा रानी,
खुश हो कर झूमे अम्बर धरती भी है दीवानी
कलियों से कोमल है शबनम के जैसी निर्मल.
अधरों पर खिलते है कितने ही नीरज दल,
नैनो के सागर में नदियों का मीठा पानी
बड़ा शुभ दिन पावन दिन जन्मी है राधा रानी,
खुशियों के पल आये ब्रिज वासी मुस्काये
ढोलक पर थपकी है हर कोई गीत गाये,
वृंदावन में मेहकी है हर जग है राधा रानी
बड़ा शुभ दिन पावन दिन जन्मी है राधा रानी,
कान्हा के बिन राधा की बाते है अधूरी,
राधा को कान्हा के होने से है पूरी
हर कोई जाने ये नई नही है कहानी
बड़ा शुभ दिन पावन दिन जन्मी है राधा रानी,
Radha Rani is born on a very auspicious day.
Amber Earth is also crazy about swinging happily
Is softer than buds, as pure as Shabnam.
How many Neeraj Dal blooms on the stems,
The fresh water of rivers in the ocean of Nano
Radha Rani is born on a very auspicious day.
Happy moments came, the people of the bridge smiled
Everyone sings a song on the dholak,
There is Mehki in Vrindavan, Radha Rani is everywhere
Radha Rani is born on a very auspicious day.
Radha’s talks are incomplete without Kanha.
Radha is satisfied with the presence of Kanha
Everyone knows this is not a new story
Radha Rani is born on a very auspicious day.