श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।
यह हो महा व्रत पाले है, तुमने इसको पाला है ॥
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ॥
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।
माँ श्रीमती है बड़भागी, आज यह किस्मत जागी ॥
मुनियो के नाथ जन्मे हैं, मनुवा हुआ बैरागी ।
शरत पूर्णिमा का चंदा, व्रातलगा में आया है॥,
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ।
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।
श्री मति माँ के अंगना मैं ठुमक रहा चलत है लाला॥
पिता मालपा सबसे कहे देखो ये बाल निराला।
पूर्व जनम क पुनैये है जे तब ऐसा सुख पाया है॥
हे माता, तेरी महिमा, माँ में स्वर्ग समाया है ।
श्रीमति माँ तेरा लाला कितना भोला भाला है ।
Mrs. Mother, your Lala is so innocent.
Be it this great fast, you have maintained it.
O mother, your glory, heaven is in your mother.
Mrs. Mother, your Lala is so innocent.
Mother is Mrs. Badbhagi, today this luck has woken up.
Munio’s Nath is born, Manuwa has become a Bairagi.
The donation of Sharat Purnima has come in Vratalga.
O Mother, your glory, heaven is in your mother.
Mrs. Mother, your Lala is so innocent.
I am dancing in mother’s body, Lala.
Father Malpa says to everyone, look, this child is strange.
He is the Punaiye of the previous birth, then he has found such happiness.
O Mother, your glory, heaven is in your mother.
Mrs. Mother, your Lala is so innocent.