जब जब दिल ये उदास होता हैं,
भैरूजी का सर पे मेरे हाथ होता हैं ।
मेरा एक साथी हैं, बड़ा ही भोला-भाला हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
नई नई पहचान बदल गई रिश्ते में,
दादा मेरा सौदा पट गया सस्ते में ।
गिरा मैं जब जब भी, उसीने संभाला है,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
जब तक रहा अकेला, बड़ा दुःख पाया मैं,
जब जब दुःख ने घेरा तो घबराया मैं ।
सारी दुनिया को, भैरू का सहारा हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
दादा तेरे भरोसे ये संसार हैं,
दर्शन को तेरे हम बेकरार हैं ।
सबके जीवन में भैरू रखवाला हैं,
मिले ना उस जैसा, वो जग से निराला हैं ।।
जब जब दिल ये उदास होता हैं..
Whenever the heart is sad,
I have my hands on Bhairuji’s head.
I have a friend, very naive,
Meet or not like him, he is unique from the world.
Whenever my heart is sad..
New identity changed in the relationship,
Dada, my deal was struck cheaply.
Whenever I fell, he has handled me,
Meet or not like him, he is unique from the world.
Whenever my heart is sad..
As long as I was alone, I found great sorrow,
When sorrow surrounded me, I panicked.
The whole world is the support of Bhairu,
Meet or not like him, he is unique from the world.
Whenever the heart is sad..
Dada, this world is in your trust,
We are eager to see you.
Bhairu is the keeper in everyone’s life.
Meet or not like him, he is unique from the world.
Whenever the heart is sad..