तेरे खाटू आने को जी चाहता है
आके ना जाने को जी चाहता है
दुनिया है बस एक नज़र का ही धोखा
तुझी में समाने को जी चाहता है
तेरे खाटू आने को दिल मेरा तड़पता है
एक बार बुला बाबा क्यों इतना परखता है
तेरे खाटू आने को …………………
हम हार गए बाबा दुखों ने घेरा है
जीवन अँधियारा है पापों का डेरा है
कर देना क्षमा प्यारे दिल मेरा मचलता है
एक बार बुला बाबा क्यों इतना परखता है
दीनानाथ कहते हो हम दीनो को अपनाओ
जो खाटू बुलाओ ना हर घर मिलने आओ
तेरे दर्शन के लिए तेरा टाबरिया तरसता है
एक बार बुला बाबा क्यों इतना परखता है
ये खेल तुम्हारे हैं क्यों इतना सताते हो
श्याम दासी कहे बाबा क्यों इतना रुलाते हो
भक्तों के मन का हाल तुम क्यों न समझता है
एक बार बुला बाबा क्यों इतना परखता है
I want to come to your khatu
I don’t want to come
The world is just a deception of a glance
wants to live in you
My heart aches for you to come
Once called, why does Baba test so much?
To come to your khatu……………
We have lost Baba sorrows have surrounded
life is dark
please forgive my dear heart
Once called, why does Baba test so much?
Dinanath says we should follow the dino
Whoever calls Khatu, do not come to meet every house
Your Tabria longs for your darshan
Once called, why does Baba test so much?
this game is yours why do you harass so much
Shyam dasi says baba why do you cry so much
Why don’t you understand the condition of the mind of the devotees?
Once called, why does Baba test so much?