राम के दुलारे माता झांकी के प्यारे तुम्हे नमन हजारो बार है
जय बोलो बजरंग बलि की आज मंगल वार है,
मंगल को जन्मे मंगल मूर्ति हनुमत मंगल कारी है,
महा विशाला अति विकराला हनुमान बलधारी है
पवन बेग से उड़ने वाले मनुष तेज रफ्तार है,
जय बोलो बजरंग बलि की आज मंगल वार है,
सिया के सेवक दास राम के सारी अवध के प्यारे है
दीन हीन साधू संतो के रक्षक है रखवारे है
त्रेता युग से इस कलयुग तक हो रही जय जय कार है
जय बोलो बजरंग बलि की आज मंगल वार है,
मंगल के दिन क्यों जाता है मंदिर में हनुमान के
शनि देव जी खुश रेहते है लकी उस इंसान से
उसके अब अविनाश के उपर किरपा की भरमार है
जय बोलो बजरंग बलि की आज मंगल वार है,
Lord Rama’s beloved mother, you are bowed to the tableau thousands of times.
Say Jai, today is Tuesday of Bajrang Bali,
Born on Mars, the idol of Mars is Hanumant Mangal Kari,
Maha Vishala is the most powerful Hanuman
The man flying with the wind bag is fast,
Say Jai, today is Tuesday of Bajrang Bali,
Siya’s servant Das is dear to Ram throughout Awadh
The humble sages are the protectors of the saints.
From Treta Yuga to this Kali Yuga, there is Jai Jai Kar
Say Jai, today is Tuesday of Bajrang Bali,
Why does Hanuman go to the temple on the day of Mars?
Shani Dev ji is happy with that person
Avinash is now full of smirk on him.
Say Jai, today is Tuesday of Bajrang Bali,