अपने सांवरिया के मैं करीब हूँ
मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब हूँ
अपने सांवरिया के ……………….
श्याम का दर घर लगता अपना
इस दर से हुआ सच हर सपना
जब भी मैं हार के दर पे आता हूँ
दुनिया के सारे ग़म भूल जाता हूँ
साथी मेरा हर पल हर क्षण
ये मेरा मैं इसका राहगीत हूँ
मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब हूँ
श्याम नाम धन मैंने पाया
जीवन मेरा है हर साया हर्षाया
जब जब मैं श्याम का नाम लेता हूँ
तब तब मैं खुशियों को थाम लेता हूँ
नाम की दौलत मुझको मिली है
कौन कहेगा मुझको मैं गरीब हूँ
मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब हूँ
सबका मालिक श्याम धणी है
श्याम कृपा चहुँ और कड़ी है
जीवन में अब कोई शिकवा नहीं गीला
आनंद ही आनंद है आनंद धन मुझे मिला
बिट्टू भजन से ज़िन्दगी बानी है
ये मेरे और इसके मैं करीब हूँ
मैं दुनिया में सबसे खुशनसीब हूँ
अपने सांवरिया के ……………..
I am close to my saawariya
i am the happiest in the world
For your Saawariya………….
Shyam’s rate feels like his own home
Every dream came true at this rate
whenever i come at the rate of defeat
forget all the sorrows of the world
friend my every moment every moment
this is mine i am its path
i am the happiest in the world
Shyam name money I found
Life is mine, every shadow is happy
Whenever I take Shyam’s name
then then i hold on to the happiness
I have got the wealth of the name
who will tell me i’m poor
i am the happiest in the world
Shyam Dhani is the owner of all
Shyam Kripa is present and hard
There is no longer a lesson in life wet
joy is bliss
Life is made of Bittu Bhajan
It’s me and I’m close
i am the happiest in the world
For your Saawariya………………