मेरी माँ से बड कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नही
सब लोग याहा है स्वार्थ में है साथ निभाता कोई नही
माँ के आँचल सी छाओ नही माँ की ममता सा प्यार नही
माँ के चरणों सा धाम नही होता बिन माँ उधार नही
जो बच्चो का जीवन बदले माँ जैसा विध्याता कोई नही
मेरी माँ से बड कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नही
भरती है कितनी मुसीबत कितनी माँ सीने का खून पिलाती है,
औलाद की थोड़ी मुसीबत में है तडप के माँ रेह जाती है
बड़े प्यार से गले लगाती है तब माँ को भाता कोई नही
मेरी माँ से बड कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नही
बड़े प्यार से तेरी ऊँगली पकड़ एह मानव तुझे चलाती है
जीने की राह दिखाती है ये समज है पाता कोई नही
मेरी माँ से बड कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नही
जो मात पिता की सेवा करे उसको जीते जी स्वर्ग मिले
फूलो की तरह जीवन मेहके घर में खुशियों की धुप खिले
वीरान न करता वैसे हिले तब दुःख है पाता कोई नही
मेरी माँ से बड कर इस जग में है मुक्ति का दाता कोई नही
There is no giver of salvation in this world than my mother.
Everyone is in selfishness, no one plays with
No love like mother’s love
There is no abode like mother’s feet, without mother there is no loan
There is no one like a mother who changes the lives of children.
There is no giver of salvation in this world than my mother.
How much trouble is there, how much mother feeds the blood of the chest,
The child is in some trouble, the mother is left with grief.
No one likes mother when she hugs with great love
There is no giver of salvation in this world than my mother.
Holding your finger with great love, eh man guides you
Shows the way of living, this understanding is not found
There is no giver of salvation in this world than my mother.
The one who serves the mother and father, he will get heaven while living.
Life like flowers, May the sunshine of happiness bloom in the house
If you don’t move like a deserted person, then there is sorrow, no one can find it
There is no giver of salvation in this world than my mother.