जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा हैं,
जय जय भैरवनाथ, जय जय भैरवनाथ,
हर तुफां का तु किनारा हैं, बस तेरा ही सहारा है,
सिर पर मेरे हाथ, भैरवनाथ जी तुम्हारा है,
जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा हैं ॥
नाम से तेरे, बनते काम सब मेरे, भैरु बाबा तेरी दया हैं,
जो भी मैं चाहूं, एक पल में वो पाऊं, भैरु मुझपर तेरी कृपा है ।
बिगड़ा मेरा काम, हर बिगड़ा मेरा काम, भैरु तुने ही संवारा है,
बस तेरा ही सहारा है,
जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा हैं ॥
घंटियां बजती, मुरत तेरी सजती, भैरु बाबा शाम सवेरे,
तेरी ज्योति से, कुंडल के मोती से, होते है दुर अंधेरे ।
तेरे ही दम से, तेरे ही दम से तो रोशन भैरव ये जग सारा हैं,
बस तेरा ही सहारा है,
जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा हैं ॥
दिल के अंदर में, इस मन के मंदिर में, भैरु बाबा तु ही बसा हैं,
बिन पिये डोलू, जय जय तेरी बोलु, छाया भक्ति का नशा हैं ।
भक्तों ने तेरे, भक्तों ने रंग में तन-मन रंग लिया सारा हैं,
बस तेरा ही सहारा है,
जय जय भैरवनाथ, हर तुफां का तु किनारा हैं ॥
Jai Jai Bhairavnath, You are the edge of every storm,
Jai Jai Bhairavnath, Jai Jai Bhairavnath,
You are the edge of every storm, your only support is,
My hands on the head, Bhairavnath ji is yours,
Jai Jai Bhairavnath, you are the edge of every storm.
Your name is yours, my work is all mine, Bhairu Baba is your mercy,
Whatever I want, I can get it in a moment, Bhairu, I have your grace.
My work is spoiled, every bad work is done by you, Bhairu,
Your only support is
Jai Jai Bhairavnath, you are the edge of every storm.
Bells ringing, Murat teri decoration, Bhairu Baba in the evening,
By your light, by the pearl of the coil, the darkness is far away.
From your heart, from your heart, Roshan Bhairav is the whole world,
Your only support is
Jai Jai Bhairavnath, you are the edge of every storm.
Within the heart, in this temple of the mind, Bhairu Baba resides only in you,
Dolu without drinking, Jai Jai Teri Bolu, Chhaya is the intoxication of devotion.
Devotees have painted your body and mind in color.
Your only support is
Jai Jai Bhairavnath, you are the edge of every storm.