जब जब मेरा मन घबराता,
मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनों को ना मैं सुहाता,
मैं उनपे बोझ बन जाता,
ये आता है श्याम मेरा आता है,
आके मुझे गले लगाता है ॥
जीवन की ये बगिया,
मेरे श्याम ने ही है खिलाई,
हर सुख दुःख में मुझको,
पड़ता यही दिखाई,
सुख बढ़ चढ़ साथ निभाता,
दुःख द्वार खड़ा रह जाता,
मेरा श्याम खड़ा मुस्काता,
मैं झूम झूम कर गाता,
ये आता है श्याम मेरा आता है,
आके मुझे गले लगाता है ॥
जिसको ना हो भरोसा,
वो करके भरोसा देखे,
उसकी नाव ना डूबे,
उसे श्याम ही आकर खेते,
झट नाव किनारे लगती,
हर उलझी गाँठ सुलझती,
फिर बात कभी ना बिगड़ती,
बिगड़ी किस्मत भी संवरती,
ये आता है श्याम मेरा आता है,
आके मुझे गले लगाता है ॥
कलयुग इनका प्यारे,
तू भी इनका हो जा,
सौंप के इनको नैया,
इनकी शरण में हो जा,
आनंद ऐसा आएगा,
तू कभी ना भरमाएगा,
पाकर के श्याम की मस्ती,
तू झूम झूम गाएगा,
ये आता है श्याम मेरा आता है,
आके मुझे गले लगाता है ॥
जब जब मेरा मन घबराता,
मुझे कुछ भी समझ नहीं आता,
अपनों को ना मैं सुहाता,
मैं उनपे बोझ बन जाता,
ये आता है श्याम मेरा आता है,
आके मुझे गले लगाता है ॥
Whenever my mind is worried,
I do not understand at all,
I do not like my loved ones,
I would become a burden on them,
Here comes Shyam, mine comes,
Come and hug me
This garden of life
My Shyam has fed me,
me in every happiness and sorrow,
It appeared that
Happiness plays together
Sorrow would stand at the door,
My shyam stands smiling,
I sang loudly,
Here comes Shyam, mine comes,
Come and hug me
Who does not trust
See trust by doing that,
Don’t sink his boat
Shyam only came and farmed it,
Suddenly the boat seems to be on the shore,
Every tangled knot unravels,
Then things will never get worse,
Bad luck also changes
Here comes Shyam, mine comes,
Come and hug me
Kaliyug is dear to them,
You too be their
Hand it over to them,
Take refuge in them
The joy will come like this,
you will never deceive
Shyam’s fun after getting it,
You will sing Jhoom Jhoom,
Here comes Shyam, mine comes,
Come and hug me
Whenever my mind is worried,
I do not understand at all,
I do not like my loved ones,
I would become a burden on them,
Here comes Shyam, mine comes,
Come and hug me