भूलो मत प्यारे बिहारी जी का नाम,
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ।
बांके बिहारी की झांकी सुहानी,
महिमा महान जिनकी जाए ना बखानी ।
द्वारे पे पड़े हैं देखो इनके चारों धाम,
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ॥
बांके ठाकुर की बांकी ठकुरानी,
मुक्ति भी भारती है आ कर के पानी ।
सुर मुनि सब इनको करते प्रणाम,
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ॥
मंदिर में रहती है भीड़ बड़ी भारी,
दर्शन को आतें हैं लाखों नर नारी ।
सेवक है इनकी यह दुनिया तमाम,
बांके बिहारी हैं सब सुख धाम ॥स्वरश्री गौरव कृष्ण गोस्वामी जी महाराज
Do not forget the name of dear Bihari ji,
Banke Bihari is the abode of all happiness.
The tableau of Banke Bihari is beautiful,
The glory is great, which should not be told.
Look at their four dhams,
Banke Bihari is the abode of all happiness.
Banke Thakur’s Banki Thakurani,
Liberation is also Bharati by coming and drinking water.
Sur Muni all salute him,
Banke Bihari is the abode of all happiness.
There is a huge crowd in the temple,
Millions of men and women come for darshan.
Servant is their whole world,
Banke Bihari is the abode of all happiness Swarshree Gaurav Krishna Goswami Ji Maharaj