देखो तो ज़रा सोचो तो जरा,
दास खड़ा तेरी और निहारे,
देखो तो ज़रा सोचो तो जरा,
समाये का मारा हु वक़्त से हारा हु,
अभी हु गरद छुए मैं टुटा तारा हु ,
बिशड ना जाऊ हाथ हमारा पकड़ो तो ज़रा,
भक्तो की गिनती काम न हो सोचो तो ज़रा,
देखो तो ज़रा सोचो तो जरा,
अगर में घबराया अगर मैं मुरझाया ,
सम्बल नहीं पाउँगा जो तूने ठुकराया,
तुम मालिक तुम रक्षक मेरे तुम बिन कौन मेरा,
बीच बावर में नाव फसी है थामो तो ज़रा,
देखो तो ज़रा सोचो तो जरा……
शरण में आये जो आंसू झलकाये जो,
प्रेम से भाव से श्याम को रिजाये जो झोली भर देते हो उसकी जो है शरण पड़ा,
शरण में पड़ा है कब से देखो दास तेरा
देखो तो ज़रा सोचो तो जरा,
Look, just think.
The servant stood and looked at you,
Look, just think.
I have lost my time.
I am a broken star if I touch it now,
Don’t go beshad if you hold our hand,
If the number of devotees is not working, then just think.
Look, just think.
If I was scared if I withered,
I will not be able to support what you rejected,
You are the master, you are my protector, who is mine without you
The boat is stuck in the middle of the boat, just hold it,
Look, just think, then just……
Those who came in the shelter, who showed the tears,
With love, please Shyam, whoever fills his bag, has taken refuge in him.
Since when is your servant lying in shelter?
Look, just think.