मोहबत मसीहा कर्म करने वाले,
करदे कर्म तू बाबा ओ साई शिरडी वाले,
साई शिरडी वाले,
तेरे दरबार में जो आता है सवाली है,
बदनसीबों का मेरे आका तू तो वाली है,
हम भी बिगड़ी हुई तकदीर आज लाये है,
तेरे चरणों में हम अपना दामन हम बिछाये है,
तन मन किया है साई तेरे हवाले,
साई शिरडी वाले….
तेरी रेहमत से चाँद और तारे जगमगा ते है,
परिष्ते भी तेरी चौकठ पे सिर झुकाते है,
गुलिस्तां पे तेरी शान और शौकत कायम है,
तेरी सहमत से हर चमन भी मुस्कुराता है.
तू तो है भोला साई मेरे कमली वाले,
साई शिरडी वाले,
Those who love messiahs,
Karde karma tu baba o sai shirdi wale,
Sai Shirdi Wale,
Whoever comes in your court is questionable,
You are my master of the unfortunate.
We have also brought spoiled luck today.
We have laid our arms at your feet,
I have done my heart, Sai Tere Hawale,
Sai Shirdi Wale….
The moon and the stars shine with your kindness,
Even the parishtees bow their heads at your doorstep,
Your pride and passion remain on Gulistan,
Every chaman also smiles with your consent.
You are Bhola Sai my Kamali Wale,
Sai Shirdi Wale,