तेरी मुरली की धुन सुनने मैं बरसाने से आयी हूँ ।
मैं बरसाने से आयी हूँ, मैं वृषभानु की जाई हूँ ॥
अरे रसिया, ओ मन वासिय, मैं इतनी दूर से आयी हूँ ॥
सुना है श्याम मनमोहन, के माखन खूब चुराते हो ।
उन्हें माखन खिलने को मैं मटकी साथ लायी हूँ ॥
सुना है श्याम मनमोहन, के गौएँ खूब चरते हो ।
तेरे गौएँ चराने को मैं ग्वाले साथ लायी हूँ ॥
सुना है श्याम मनमोहन, के कृपा खूब करते हो ।
तेरी कृपा मैं पाने को तेरे दरबार आयी हूँ ॥
I have come from Barsane to hear the tune of your murli. I have come from Barsana, I have gone to Vrishabhanu. Hey Rasiya, O man of my heart, I have come from so far.
I have heard that Shyam Manmohan steals a lot of butter. I have brought a pot with them to make them bloom.
I have heard that Shyam Manmohan, cows graze a lot. I have brought the cowherd with you to graze your cows.
I have heard that Shyam Manmohan, you do a lot of grace. I have come to your court to get your grace.