आज का व्यक्ती समय की महत्ता को भुल गया है। समय को पकड़ कर रखना नहीं चाहता है। समय कभी ठहरता नहीं है हमे समय के साथ चलना होता है। हम समय की कीमत को भुलते जा रहे हैं। हम इस जीवन को अपनी सुविधाओ अपने सुख के लिए जीना चाहते हैं। उस सुख के लिए समय को भुला बैठे हैं।हमनें खाने पीने सोने का समय बिगाड़ा है। हम अपने समय के मालिक बन बैठे हैं।भारतीय संस्कृति में जीवन के समय को निर्धारित किया है। वह संस्कृति हम भुल गए हैं। हमने समय से ज्यादा धन और सुख के साधन को महत्व दिया है वक्त उसी का खराब है जिसने समय की कीमत नही जानता है। भारत की भूमि पर अनेक राजाओं ने राज्य किया है कुछ राजा महाराजाओं सन्त महात्मा देश दुनिया को बना कर गए हैं वंही कुछ के शासन काल में देश कंगाल हुआ है। क्योंकि जो देश को बना कर गए हैं उन्होंने समय को मुट्ठी में बांध कर रखा है। वक्त अच्छा उसी का होता है। जो यह सोच कर चलता है मुझे फोकस कंहा पर करना है। फोक्स बिन्दु ही जीवन की सफलता है। पहले व्यक्ति अपनी लगन को कर्म पर लगाता था आज हम मेहनत करना नहीं चाहते है। कार्य बिगड़ते जाते हैं हमारी नजर सुख पर टिक गई है हम कर्तव्य को महत्व नहीं देते हैं तब हमारा वक्त बिगड़ता है। पहले के व्यक्ति की कठोर मेहनत उसकी पुंजी होती थी। व्यक्ति गरीब अवस्य था लेकिन दिल का धनी था एक दूसरे का कर के चलता था। आज हर व्यक्ति को अपना सुख और अपनी इच्छाए बङी हो गई है। आज का व्यक्ती सब कुछ होते हुए भी अन्तर्मन से टूटा हुआ है। क्योंकि वह किसी भी कार्य को समय पर नहीं करना चाहता है वह भगवान को भुल गया है जिसने समय को महत्व दिया है।घङी हमारे जीवन की आन्तरिक शान्ति का बहुत बड़ा पार्ट हैं। जो समय को अपने जीवन में महत्वपूर्ण समझते हैं। वे दिलो पर राज करते हैं।
समय का पहिया चलता रहता है। कोई कोई समय के साथ चलते हैं। जो चलते है वे एक एक पल के जीवन को सोना बना कर जाते हैं। जिन्होंने जिन्दगी में कदम आगे बढ़ाए है। उन्होंने ही ऊचाईयों को छुआ है। हाथ पर हाथ धरने वाले के हाथ में कुछ नहीं है।
जीवन उसी का नाम है जो अपने समय कर्म और आन्नद में परिवर्तित करता है। मेहनत करके जो जीवन के मुल्य को स्थापित करते हैं उन्हें ही जीवन में प्रेम आनंद शान्ति
स्ट्रीट लाइट में पढ़ने वाला देश का राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री बनता है। जो कुछ नहीं करते हैं वे अपने मन में negative विचारों को भरते हैं। जीव
वक्त से ज्यादा जिंदगी में अपना और पराया कोई नहीं होता वक्त अपना होता है तो सब अपने होते हैं और वक्त पराया हो तो अपने भी पराये हो जाते हैं। अपने कार्यों के पीछे के उद्देश्यों को देखें। अक्सर आप उन चीजों के लिए नहीं करते जिन्हें आप वास्तव में चाहते हैं कामयाबी के पीछे ज्यादा बैचेन न हो, अगर लक्ष्य साफ़ है तो थोड़ा धैर्य रखें, सफलता जरूर मिलेगी। सफर जारी रखें..जब विचार, प्रार्थना और इरादा सब पॉजिटिव हो तो जिंदगी अपने आप.पॉजिटिव हो जाती है.!
जय श्री राम अनीता गर्ग
Today’s person has forgotten the importance of time. Doesn’t want to hold on to time. Time never stops, we have to move with the times. We are forgetting the value of time. We want to live this life for our convenience and our happiness. For that happiness, we have forgotten the time. We have spoiled the time for eating and drinking. We have become the masters of our time. Indian culture has fixed the time of life. We have forgotten that culture. We have given more importance to money and means of happiness than time, time is bad for those who do not know the value of time. Many kings have ruled the land of India, some kings, maharajas, saints, Mahatmas have made the country the world, while the country has become poor during the reign of some. Because those who have built the country have kept time in their fists. Time is good for him. Whoever thinks of this, where should I focus. The focus point is the success of life. Earlier people used to put their passion on karma, today we do not want to work hard. Work gets worse, our eyes are fixed on happiness, we do not give importance to duty, then our time deteriorates. The hard work of the earlier person was his capital. The person was a poor person but was rich in heart, used to support each other. Today every person has increased his happiness and his desires. Today’s person is broken from conscience despite everything. Because he does not want to do any work on time, he has forgotten God who has given importance to time. Watch is a big part of inner peace of our life. Those who consider time important in their life. They rule the hearts. The wheel of time keeps rolling. Some go with the times. Those who walk turn every single moment of life into gold. Those who have stepped forward in life. He has touched heights. There is nothing in the hands of the person holding his hand. Life is the name of the one who converts his time into action and pleasure. Only those who establish the value of life by working hard, love, joy and peace in life. The one who studies in the street light becomes the President and Prime Minister of the country. Those who do not do anything, they fill their mind with negative thoughts. Life
There is no one else in life than time, time is one’s own, then everyone is one’s own, and if time is foreign, then you also become alien. Look at the motives behind your actions. Often you do not do for the things that you really want, do not be too anxious behind success, if the goal is clear then have some patience, success will definitely come. Continue the journey.. When thoughts, prayers and intentions are all positive then life automatically becomes positive.!
Jai Shri Ram Anita Garg
One Response
Hmm it looks like your website ate my first comment (it was extremely long) so I guess I’ll just sum it up what I wrote and say, I’m thoroughly enjoying your blog. I too am an aspiring blog blogger but I’m still new to everything. Do you have any helpful hints for newbie blog writers? I’d genuinely appreciate it.