चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
वो खजाना बैठा मेरा बाबा बैठा है तेरे इंतज़ार में,
जो भी बाबा के दर खाली झोली जाता है,
बिन मांगे बाबा से वो सब कुछ पाता है,
बाबा सब कुछ दे देता है भगतो को प्यार में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
शिरडी का साई मेरा बड़ा भोला भला है,
दुःख करे दूर जो जपे नाम की माला है,
सब की नाइयाँ पार लगता शिरडी साई धाम में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में,
रमन भी बाबा तेरे दर का गुलाम,
तेरी किरपा से साई होते सब काम है,
श्रद्धा सबुरी देना साई भक्तो के ध्यान में,
चलो रे चलो शिरडी साई दरबार में
Let’s go to Shirdi Sai Darbar,
My Baba is sitting in that treasure waiting for you,
Whosoever goes empty-handed at Baba’s,
He gets everything from Baba without asking.
Baba gives everything to the devotees in love,
Let’s go to Shirdi Sai Darbar,
The Sai of Shirdi is my very innocuous good,
The rosary of the name of chanting,
Like everyone else, Shirdi seems to be crossing in Sai Dham,
Let’s go to Shirdi Sai Darbar,
Raman is also the slave of your father, Baba.
All work is done by your grace,
To pay obeisance to Sai devotees,
Chalo re chalo shirdi sai darbar mein