किसकी शरण में जाऊं अशरण शरण तुम्ही हो ॥
गज ग्राह से छुड़ाया प्रह्लाद को बचाया
द्रोपदी का पट बढ़ाया निर्बल के बल तुम्ही हो ॥
अति दीन था सुदामा आया तुम्हारे धामा
धनपति उसे बनाया निर्धन के धन तुम्ही हो ॥
तारा सदन कसाई अजामिल की गति बनाई
गणिका सुपुर पठाई पातक हरण तुम्ही हो ॥
मुझको तो हे बिहारी आशा है बस तुम्हारी
काहे सुरति बिसारी मेरे तो एक तुम्ही हो ॥
Whose refuge should I take refuge in?
Prahlad rescued from Gaj Graha
Draupadi’s tail extended. You are the power of the weak.
Sudama was very humble, came to your Dhama
The rich man made him. You are the wealth of the poor.
Tara Sadan butcher made speed of Ajamil
You are the courtesan super pathai
I have only hope, O Bihari
Why Surti Bisari you are my only one