भरी उनकी आँखों में है, कितनी करुणा
जाकर सुदामा भिखारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे
कृपा कितनी करते हैं शरणागतों पे
बता सकते हैं यदि, बता सकते हैं यदि
बता सकते हैं यदि, मिलेंगे विभीषण
पतितों को पावन, वो कैसे बनाते
जटायु सरिस, माँसाहारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
प्रभु कैसे सुनते हैं, दुखियों की आहें
तुम्हें ज्ञात हो राजा, बलि की कहानी
निराधार का कौन, आधार है जग में
ये प्रश्न द्रुपद दुलारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
छ्मा शीलता उनमें, कितनी भरी है
बताएँगे भृगुजी, वो सब जानते हैं
हृदय उनका भावों का, है कितना भूंखा
विदुर सबरी से, बारी बारी से पूछो
है करामात क्या उनके चरणों की रज
जाकर के गौतम की नारी से पूछो
There is so much compassion in their eyes
Go and ask Sudama the beggar
What enchantment is the secret of his feet
Go and ask Gautam’s woman
How much do you give mercy to the refugees?
How much do you give mercy to the refugees?
can tell if can tell if
Can you tell if you will meet Vibhishana
How do they make the impure pure?
Ask Jatayu Saris, the non-vegetarian
What enchantment is the secret of his feet
Go and ask Gautam’s woman
How the Lord hears, the sighs of the afflicted
You know the king, the story of Bali
Who is the basis of baseless, in the world
Ask this question to Drupad Dulari
What enchantment is the secret of his feet
Go and ask Gautam’s woman
How full of kindness is in them?
Will tell Bhriguji, they all know
His heart is of feelings, how hungry is it
Ask Vidur Sabri, turn by turn
What enchantment is the secret of his feet
Go and ask Gautam’s woman