अर्जन और विसर्जन ये मनुष्य जीवन के दो अहम पहलू हैं। अगर जीवन को ठीक तरह से समझा जाये तो वो ये कि यहाँ अर्जन है तो विसर्जन भी है और विसर्जन है तो अर्जन भी अवश्यमेव है।
वृक्ष कभी इस बात पर व्यथित नहीं होता है कि उसने कितने फूल अथवा कितने पत्ते खो दिये। वह
नदियां भी कभी इस बात का शोक नहीं करती है कि प्रतिपल कितना कितना जल प्रवाहित हो गया। वो सदैव उसी वेग में लोक मंगल हेतु प्रवाहमान बनी रहती है। उन्हें भी पता होता है कि हम जितना देंगे , उतना ही हमें ईश्वर द्वारा और ज्यादा दे दिया जायेगा।
जीवन में कितना कुछ खो गया, इस पीड़ा को भूलकर हम क्या नया कर सकते हैं इसी में जीवन की प्रगति और श्रेष्ठता है।जीवन में जब तक पुराना नहीं जाता है तब तक नयें आने की संभावनाएं भी नगण्य रहती हैं।
अगर जीवन से कुछ जा रहा है तो चिंता मत करो अपितु ये भाव रखो कि वो ईश्वर जरूर हमें कुछ नया देने की, कुछ और बेहतर देने की तैयारी कर रहा है। || जय श्री कृष्ण जी
Acquisition and immersion are two important aspects of human life. If life is understood properly, then it is that here there is acquisition, then there is immersion and if there is immersion, then acquisition is also necessary.
The tree never gets upset at how many flowers or how many leaves it has lost. He
Even the rivers never mourn how much water has flowed every moment. It always remains flowing in the same velocity for Lok Mangal. They also know that the more we give, the more will be given to us by God.
The progress and excellence of life is what we can do by forgetting how much is lost in life, forgetting this pain. As long as the old does not go away in life, the possibilities of new coming are also negligible.
If something is going away from life, don’t worry, but keep the feeling that God is definitely preparing to give us something new, something better. , jai shree krishna ji