हनुमान जी का विवाह

images 47

कहा जाता है कि हनुमान जी के उनकी पत्नी के साथ दर्शन करने के बाद घर में चल रहे पति पत्नी के बीच के सारे तनाव खत्म हो जाते हैं।
आंध्रप्रदेश के खम्मम जिले में बना हनुमान जी का यह मंदिर काफी मायनों में खास है। यहां हनुमान जी अपने ब्रह्मचारी रूप में नहीं बल्कि गृहस्थ रूप में अपनी पत्नी सुवर्चला के साथ विराजमान है।

हनुमान जी के सभी भक्त यही मानते आए हैं की वे बाल ब्रह्मचारी थे और वाल्मीकि, कम्भ, सहित किसी भी रामायण और रामचरित मानस में बालाजी के इसी रूप का वर्णन मिलता है। लेकिन पराशर संहिता में हनुमान जी के विवाह का उल्लेख है। इसका सबूत है आंध्र प्रदेश के खम्मम ज़िले में बना एक खास मंदिर जो प्रमाण है हनुमान जी की शादी का।

यह मंदिर याद दिलाता है रामदूत के उस चरित्र का जब उन्हें विवाह के बंधन में बंधना पड़ा था। लेकिन इसका यह अर्थ नहीं कि भगवान हनुमान जी बाल ब्रह्मचारी नहीं थे। पवनपुत्र का विवाह भी हुआ था और वो बाल ब्रह्मचारी भी थे।
कुछ विशेष परिस्थितियों के कारण ही बजरंगबली को सुवर्चला के साथ विवाह बंधन में बंधना पड़ा। दरअसल हनुमान जी ने भगवान सूर्य को अपना गुरु बनाया था।

हनुमान, सूर्य से अपनी शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। सूर्य कहीं रुक नहीं सकते थे इसलिए हनुमान जी को सारा दिन भगवान सूर्य के रथ के साथ साथ उड़ना पड़ता और भगवान सूर्य उन्हें तरह-तरह की विद्याओं का ज्ञान देते। लेकिन हनुमान जी को ज्ञान देते समय सूर्य के सामने एक दिन धर्मसंकट खड़ा हो गया।

कुल 9 तरह की विद्या में से हनुमान जी को उनके गुरु ने पांच तरह की विद्या तो सिखा दी लेकिन बची चार तरह की विद्या और ज्ञान ऐसे थे जो केवल किसी विवाहित को ही सिखाए जा सकते थे।
हनुमान जी पूरी शिक्षा लेने का प्रण कर चुके थे और इससे कम पर वो मानने को राजी नहीं थे। इधर भगवान सूर्य के सामने संकट था कि वह धर्म के अनुशासन के कारण किसी अविवाहित को कुछ विशेष विद्याएं नहीं सिखला सकते
थे।
ऐसी स्थिति में सूर्य देव ने हनुमान जी को विवाह की सलाह दी। और अपने प्रण को पूरा करने के लिए हनुमान जी भी विवाह सूत्र में बंधकर शिक्षा ग्रहण करने को तैयार हो गए। लेकिन हनुमान जी के लिए दुल्हन कौन हो और कहां से वह मिलेगी इसे लेकर सभी चिंतित थे।

सूर्य देव ने अपनी परम तपस्वी और तेजस्वी पुत्री सुवर्चला को हनुमान जी के साथ शादी के लिए तैयार कर लिया। इसके बाद हनुमान जी ने अपनी शिक्षा पूर्ण की और सुवर्चला सदा के लिए अपनी तपस्या में रत हो गई।
इस तरह हनुमान जी भले ही शादी के बंधन में बंध गए हो लेकिन शारीरिक रूप से वे आज भी एक ब्रह्मचारी ही हैं।
पाराशर संहिता में तो लिखा गया है की खुद सूर्यदेव ने इस शादी पर यह कहा की – यह शादी ब्रह्मांड के कल्याण के लिए ही हुई है और इससे हनुमान जी का ब्रह्मचर्य भी प्रभावित नहीं हुआ।



It is said that after seeing Hanuman ji with his wife, all the tension between husband and wife running in the house ends. This temple of Hanuman ji built in Khammam district of Andhra Pradesh is special in many ways. Here Hanuman ji is seated not in his celibate form but in a householder form with his wife Suvarchala.

All the devotees of Hanuman ji have believed that he was a child celibate and in any Ramayana and Ramcharit Manas including Valmiki, Kambha, the description of this form of Balaji is found. But the marriage of Hanuman ji is mentioned in Parashar Samhita. The proof of this is a special temple built in Khammam district of Andhra Pradesh which is the proof of the marriage of Hanuman ji.

This temple reminds of the character of Ramdoot when he had to get married. But this does not mean that Lord Hanuman ji was not a child celibate. Pawanputra was also married and he was also a child celibate. Due to some special circumstances, Bajrangbali had to tie the knot with Suvarchala. Actually Hanuman ji had made Lord Surya his guru.

Hanuman was receiving his education from Surya. Sun could not stop anywhere, so Hanuman ji had to fly with Lord Surya’s chariot all day and Lord Surya would give him the knowledge of different types of disciplines. But while giving knowledge to Hanuman ji, one day a religious crisis arose in front of the sun.

Out of the total 9 types of knowledge, Hanuman ji was taught five types of learning by his guru, but the remaining four types of knowledge and knowledge were such that only a married person could be taught. Hanuman ji had vowed to take full education and less than that he was not ready to accept it. Here Lord Surya was in trouble that he could not teach some special knowledge to an unmarried because of the discipline of religion. Were. In such a situation, Sun God advised Hanuman ji for marriage. And in order to fulfill his vow, Hanuman ji also agreed to take education after being tied in a marriage thread. But everyone was worried about who would be the bride for Hanuman ji and from where she would get it.

Surya Dev got his supreme ascetic and stunning daughter Suvarchala ready for marriage with Hanuman ji. After this Hanuman ji completed his education and Suvarchala was forever engaged in his penance. In this way Hanuman ji may have been tied in the bond of marriage but physically he is still a celibate. It is written in the Parashara Samhita that Suryadev himself said on this marriage that – this marriage has taken place only for the welfare of the universe and it did not affect the celibacy of Hanuman ji.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *