एक बुज़ुर्ग शिक्षिका भीषण गर्मियों के दिन में बस में सवार हुई, पैरों के दर्द से बेहाल, लेकिन बस में सीट न देख कर जैसे – तैसे खड़ी हो गई।
कुछ दूरी ही तय की थी बस ने कि एक उम्रदराज औरत ने बड़े सम्मानपूर्वक आवाज़ दी, “आ जाइए मैडम, आप यहाँ बैठ जाएं” कहते हुए उसे अपनी सीट पर बैठा दिया। खुद वो गरीब सी औरत बस में खड़ी हो गई। मैडम ने दुआ दी, “बहुत-बहुत धन्यवाद, मेरी बुरी हालत थी सच में।”
उस गरीब महिला के चेहरे पर एक सुकून भरी मुस्कान फैल गई।
कुछ देर बाद शिक्षिका के पास वाली सीट खाली हो गई। लेकिन महिला ने एक और महिला को, जो एक छोटे बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी और मुश्किल से बच्चे को ले जाने में सक्षम थी, को सीट पर बिठा दिया।
अगले पड़ाव पर बच्चे के साथ महिला भी उतर गई, सीट खाली हो गई, लेकिन नेकदिल महिला ने बैठने का लालच नहीं किया ।
बस में चढ़े एक कमजोर बूढ़े आदमी को बैठा दिया जो अभी – अभी बस में चढ़ा था।
सीट फिर से खाली हो गई। बस में अब गिनी – चुनी सवारियां ही रह गईं थीं। अब उस अध्यापिका ने महिला को अपने पास बिठाया और पूछा, “सीट कितनी बार खाली हुई है लेकिन आप लोगों को ही बैठाते रहे, खुद नहीं बैठे, क्या बात है?”
महिला ने कहा।
“मैडम, मैं एक मजदूर हूं, मेरे पास इतने पैसे नहीं हैं कि मैं कुछ दान कर सकूं। तो मैं क्या करती हूं कि कहीं रास्ते से पत्थर उठाकर एक तरफ कर देती हूं, कभी किसी जरूरतमंद को पानी पिला देती हूं, कभी बस में किसी के लिए सीट छोड़ देती हूं, फिर जब सामने वाला मुझे दुआएं देता है तो मैं अपनी गरीबी भूल जाती हूं । दिन भर की थकान दूर हो जाती है । और तो और, जब मैं दोपहर में रोटी खाने के लिए बैठती हूं ना बाहर बेंच पर, तो ये पंछी – चिड़ियां पास आ के बैठ जाते हैं, रोटी डाल देती हूं छोटे-छोटे टुकड़े करके । जब वे खुशी से चिल्लाते हैं, तो उन भगवान के जीवों को देखकर मेरा पेट भर जाता है। पैसा धेला न सही, सोचती हूं दुआएं तो मिल ही जाती है ना मुफ्त में। फायदा ही है ना और हमने लेकर भी क्या जाना है यहां से।”
शिक्षिका अवाक रह गई, एक अनपढ़ सी दिखने वाली महिला इतना बड़ा पाठ जो पढ़ा गई थी उसे ।
अगर दुनिया के आधे लोग ऐसी सोच को अपना लें तो धरती स्वर्ग बन जाएगी।
दान धन से नहीं,मन से होता है।
जय जय श्री राधे
An elderly teacher boarded the bus on a hot summer day, suffering from leg pain, but suddenly stood up without seeing the seat in the bus. The bus had covered some distance when an old lady called out respectfully, “Come on, madam, you sit here” and made her sit on her seat. The poor woman herself stood in the bus. Prayed, “Thank you very much, I was really in bad shape.” A relaxed smile spread across the poor woman’s face. After some time the seat next to the teacher became vacant. But the woman put another woman, who was traveling with a small child and was barely able to carry the child, on the seat. At the next stop, the woman got down with the child, the seat became vacant, but the good hearted woman did not tempt to sit. Seated a weak old man who had just boarded the bus. The seat fell vacant again. Now only a few passengers were left in the bus. Now the teacher made the woman sit beside her and asked, “How many times has the seat been vacant but you kept making people sit, not sitting yourself, what’s the matter?” said the woman.
“Madam, I am a laborer, I do not have enough money to donate something. So what do I do that I lift stones from the road and put them aside, sometimes I give water to some needy, sometimes in a bus I leave the seat for someone, then when the person in front gives me blessings, I forget my poverty. The tiredness of the day goes away. And what’s more, when I sit outside to eat bread in the afternoon, not on the bench But, then these birds come and sit near, I put bread in small pieces. When they scream with joy, seeing those God’s creatures fills my stomach. Money is not right, thinks I am not able to get my prayers for free or for free. There is no benefit and what do we have to go from here too. The teacher was stunned, an illiterate looking woman at such a great lesson that she had been read. If half of the people of the world adopt such thinking, then the earth will become heaven.
Charity is done by mind, not by money. Jai Jai Shree Radhe