राम बसे है निषाद के हृदय में
राम बसे है केवट के परक्षलिन में
राम बसे जटायु के कटे पंखों में
राम बसे साधु की अस्थियों के ढेरो मे
राम बसे है शबरी के झुठे बेरो मे
राम मिलेगे जंहा चाह है
ऋषि मुक पर्वत गवाह है
राम विराजे है घर घर में
राम सेतु के हर पत्थर मे
जिस के बल दिन कटे भरत के
लाकर क्या पद प्राण दे
राम हुए हैं और क्या प्रमाण दे।
भारत का कण-कण साक्षी है
जीवन का क्षण क्षण साक्षी है
तप स्थली ऋषि मुनियों की
कुटियों का तृण तृण साक्षी है
राम आलोकिक युग नायक है
राम दलन हित धनुष नायक थे
राम बने मुल स्रोत युग परिवर्तन के
राम उदारक थे
राम बने दीनहीन के प्रति ममता के
राम संघारक थे दानवता के
राम इष्ट है दया सिंधु है
जन आस्था के केंद्र बिन्दु है
राम प्रकाशक है मानवता के
राम आदर्श है
राम राष्ट्र अस्मिता के प्रतिक है राम हुये हैं कितने और प्रमाण दे।
राम बसे है गृहस्थ के दिल में
एक गृहस्थ सुबह से शाम तक राम नाम की लौ लगाता है
कभी तो मेरे राम के कान में
भनक पङेगी मेरे राम की
मेरी पुकार को सुनेंगे राम हृदय की पुकार में है
Ram resides in Nishad’s heart
Ram has settled in Kevat’s Parkshalin
Ram resides in the cut wings of Jatayu
Ram resides in the pile of bones of a sadhu
Ram resides in the false groves of Shabari
Ram will be found wherever you want
The sage silent mountain is witness
Ram is present in every house
In every stone of Ram Setu
on whose strength Bharat’s days pass
What position should I give my life for?
What other proof can you give that Ram has happened?
Every particle of India is a witness
Every moment of life is a witness
penance place of sages
The straw in the huts bears witness
Ram is the hero of the new age
Ram dalan hit dhanush was the hero
Ram became the main source of era change
Ram was generous
Ram became the mother of love for the destitute.
Ram was the destroyer of evil
Ram ishta hai daya is sindhu hai
is the center point of public faith
Ram is the publisher of humanity
Ram is ideal
Ram is the symbol of national identity. Give me how many more proofs that Ram has happened.
Ram resides in the heart of the householder
A householder lights a flame in the name of Ram from morning till evening
Sometimes in my Ram’s ears
Will you get a glimpse of my Ram?
Ram will listen to my call, it is in the call of the heart