भागवत कथा में बांस की स्थापना क्यों की जाती है?

जब महात्मा गोकर्ण जी ने महाप्रेत धुंधुकारी के उद्धार के लिए श्रीमद् भागवत की कथा सुनायी थी, तब धुंधुकारी के बैठने के लिए कोई बांस की अलग से व्यवस्था नहीं की थी । बल्कि उसके बैठने के लिए एक सामान्य आसान ही बिछाया गया था ।

महात्मा गोकर्ण जी ने धुंधुकारी का आह्वान किया और कहा भैया धुंधुकारी ! आप जहाँ कहीं भी हों, आ करके इस आसान पर बैठ जाईये । यह भागवत जी की परम् पवित्र कथा विशेषकर तेरे लिए ही हो रही है । इसको सुनकर तुम इस प्रेत योनि से मुक्त हो जाओगे । अब धुंधुकारी का कोई शरीर तो था नहीं, जो आसन पर स्थिर रहकर भागवत जी की कथा सुन पाते । वह जब जब आसन पर बैठने लगता, हवा का कोई झोंका आता और उसे कहीं दूर उड़ाकर ले जाता  ऐसा उसके साथ बार-बार हुआ ।

वह सोचने लगा कि ऐसा क्या किया जाये कि मुझे हवा उड़ा ना पाए और मैं सात दिन तक एक स्थान पर बैठकर भागवत जी की मंगलमयी कथा सुन पाऊँ, जिससे मेरा उद्धार हो जाये और मेरी मुक्ति हो जाये । वह सोचने लगा कि मेरे तो अब माता-पिता भी नहीं हैं, जिनके भीतर प्रवेश करके या उनके माध्यम से मैं कथा सुन पाता । वो भी मेरे ही कारण मृत्यु को प्राप्त हो चुके हैं ।

मेरे परिवार का तो कोई सदस्य भी नहीं बचा, जिनके माध्यम से मैं भागवत जी की मोक्षदायिनी कथा सुन पाऊँ । अब तो सिर्फ मेरे सौतेले भाई महात्मा गोकर्ण ही बचे हैं । जिनका जन्म गऊ माता के गर्भ से हुआ है । लेकिन उनके अन्दर मैं कैसे प्रवेश कर सकता हूँ, क्योंकि वो तो पवित्र व्यास पीठ पर बैठकर मुझे परमात्मा की अमृतमयी कथा सुनाने के लिए उपस्थित हैं ।

वह धुंधुकारी महाप्रेत ऐसा विचार कर ही रहा था कि उसने देखा जहाँ व्यास मंच बना हुआ है, वहाँ बांस का एक बगीचा भी है और उसकी नजर एक सात पोरी के बांस पर पड़ी । यह सोचकर कि बांस में हवा का प्रकोप नहीं होगा, सो वह बांस के अन्दर प्रवेश कर गया और बांस की पहली पोरी में जाकर बैठ गया ।

पहले दिन की कथा के प्रभाव से बांस की पहली पोरी चटक गयी । धुंधुकारी दूसरी पोरी में जाकर बैठ गया । दूसरे दिन की कथा के प्रभाव से दूसरी पोरी चटक गयी । धुंधुकारी तीसरी पोरी में जाकर बैठ गया । ऐसे ही प्रतिदिन की कथा के प्रभाव से क्रमशः बांस की एक-एक पोरी चटकती चली गयी

और जब अन्तिम सातवें दिन की कथा चल रही थी तो धुंधुकारी महाप्रेत भी अन्तिम सातवीं पोरी में ही बैठा हुआ था । अब जैसे ही अन्तिम सातवें दिन भागवत जी की कथा का पूर्ण विश्राम हुआ तो बांस बीच में से दो फाड़ हो गया और धुंधुकारी महाप्रेत देवताओं के समान शरीर धारण करके प्रकट हो गया ।

उसने हाथ जोड़कर बड़े ही विनय भाव से महात्मा गोकर्ण जी का धन्यवाद किया और कहा भैया जी ! मैं आपका शुक्रिया किन शब्दों में करुँ ? मेरे पास तो शब्द भी नहीं हैं । आपने जो परमात्मा की मंगलमयी पवित्र कथा सुनाई, देखो उस महाभयंकर महाप्रेत योनि से मैं मुक्त हो गया हूँ

और मुझे अब देव योनि प्राप्त हो गयी है । आपको मेरा बारम्बार प्रणाम् तभी सबके देखते-देखते धुंधुकारी के लिए भगवान के धाम से सुन्दर विमान आया और धुंधुकारी विमान में बैठकर भगवान के धाम को चले गए ।

सही मायने में सात पोरी का बांस और कुछ नहीं, हमारा अपना शरीर ही है । हमारे शरीर में मुख्य सात चक्र हैं ।
मूलाधार चक्र, स्वाधिष्ठान चक्र, मणिपुर चक्र, अनाहद चक्र,विशुद्ध चक्र, आज्ञा चक्र और सहस्रार चक्र ।

यदि किसी योग्य गुरु के सानिध्य में रहकर प्राणायाम का अभ्यास करते हुए मनोयोग से सात दिन की कथा सुनें तो उसको आत्म ज्ञान प्राप्त हो जाता है और उसकी कुण्डलिनी शक्ति पूर्णरुप से जागृत हो जाती है । इसमें कोई शक नहीं है । यह सात पोरी का बांस हमारा ही शरीर है।



When Mahatma Gokarna ji narrated the story of Shrimad Bhagwat for the salvation of Mahapret Dhundhukari, no separate arrangement of bamboo was made for Dhundhukari to sit. Rather, a simple chair was laid out for him to sit.

Mahatma Gokarna ji called for Dhundhukari and said brother Dhundhukari! Wherever you are, come and sit on this easy chair. This most sacred story of Bhagwat ji is being narrated especially for you. After listening to this you will be free from this ghostly form. Now, there was no body of Dhundukari, who could listen to the story of Bhagwat ji by remaining stable on the seat. Whenever he would sit on the seat, a gust of wind would come and blow him away somewhere, this happened to him again and again.

He started thinking what should be done so that the wind cannot blow me away and I can sit at one place for seven days and listen to the auspicious story of Bhagwat ji, so that I can be saved and I can be liberated. He started thinking that now I don’t even have parents, by entering into whom I could listen to the story or through them. He too has died because of me.

There is no member left in my family through whom I can listen to the salvation-giving story of Bhagwat ji. Now only my step brother Mahatma Gokarna is left. Those who are born from the womb of mother cow. But how can I enter inside him, because he is present sitting on the sacred Vyas Peeth to tell me the nectar of God’s story.

While that misty ghost was thinking like this, he saw that where the Vyas platform was built, there was also a bamboo garden and his eyes fell on a seven-story bamboo. Thinking that the bamboo would not be affected by the wind, he entered inside the bamboo and sat down on the first branch of the bamboo.

Due to the impact of the story of the first day, the first bamboo stick cracked. Dhundukari went to the other porch and sat down. Due to the impact of the second day’s story, the second knuckle cracked. Dhundukari went and sat in the third row. In this way, due to the influence of the daily story, each and every bamboo joint started cracking.

And when the story of the last seventh day was going on, the great ghost Dhundukari was also sitting in the last seventh day. Now, as soon as Bhagwat ji’s story came to an end on the last seventh day, the bamboo got torn in half and Dhundukari Mahapret appeared in a body like that of the gods.

He folded his hands and thanked Mahatma Gokarna ji very politely and said, Bhaiya ji! In what words should I thank you? I don’t even have words. You told me the auspicious sacred story of God, see, I have become free from that dreadful demon.

And now I have attained the divine form. My salutations to you again and again. Then, in front of everyone, a beautiful plane arrived for Dhundukari from God’s abode and Dhundukari sat in the plane and went to God’s abode.

In true sense, the bamboo of seven knuckles is nothing else, it is our own body. There are seven main chakras in our body. Muladhar Chakra, Swadhisthana Chakra, Manipura Chakra, Anahada Chakra, Vishuddha Chakra, Ajna Chakra and Sahasrara Chakra.

If one listens to the story mindfully for seven days while practicing Pranayam in the presence of a qualified Guru, then one attains self-knowledge and his Kundalini Shakti gets fully awakened. There is no doubt about it . This seven-toed bamboo is our body.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *