जपने वाले को ही मिलता भगवान हैं
नाम जप का सुखद होता परिणाम है
नाम जपना नहीं इतना आसान है
गुरु बिना प्राप्त होता नही ज्ञान है
भजते हैं भोले भगवान को भाव से
नाम जपते हैं नारद बड़े चाव से
रटते हनुमान हरदम हैं सम भाव से
प्रभु को करते हैं खुश ज्ञानी बर्ताव से
संत और शास्त्र कहते हैं कि नाम से
हर समस्या का होता समाधान है
प्रेम परमात्मा से जो करने लगा
धीरे धीरे वही भव से तरने लगा
छोड़ के जो विषय वासना आ गया
मोह निद्रा से हो मुक्त जगने लगा
करता सुमिरन है जो नित्य गुरु मंत्र का
होके रहता सदा उसका कल्याण है
आर्त भजते हैं संकट हरण के लिए
जपते जिज्ञासु बौद्धिक भरण के लिए
सहते सब हैं तितिक्षु स्मरण के लिए
रटते मुमुक्षु हैं मंगल मरण के लिए
करता है जो भजन नर चतुर है वही
भूला भगवान को जो भी नादान है। जय राम जय हनुमान
God is found only by the one who chants. The pleasant result of chanting the name is
Chanting the name is not that easy Knowledge cannot be attained without a Guru.
We worship the innocent God with full devotion. Narad chants name with great enthusiasm
Hanuman always recites with equal enthusiasm. We please God by our wise behavior
Saints and scriptures say that by name every problem has a solution
I started loving God Slowly the same feeling started rising.
The sensual lust left behind I became free from sleep of attachment and started waking up
One who recites Guru Mantra daily it always remains good for him
Aarta is sung to overcome the crisis. For the curious intellectual fill the chanting
Everyone endures for the sake of remembering Titikshu. Mumukshu is chanting for death.
The man who sings the praises is the clever one. Whoever is ignorant has forgotten God. Jai Ram Jai Hanuman