बेश बदल कर नारी बन कर चले है तन कर श्याम,
सभी को भा गये है ब्रिज में आ गये है,
ओ राधिका मैं तो दीवाना तेरे नाम का,
झूठा बहाना राधा अब न तेरे किसी काम का,
रूप श्याम का तेर नाम का जानू पता गांव का,
सभी को भा गये है ब्रिज में आ गये है,
बेश बदल कर नारी बन कर चले है तन कर श्याम,
ओह श्याम ने रेशम की झोली बनाई,
नीली गुलाभी पीली चुड़ाइया इस में सजाई,
सुर्खी लगाई डारी छाई सज गये कृष्ण कनाई ब्रिज में आ गये है,
सभी को भा गये है….
राधा पुकारे तुझे सुनो मनिहार की,
चूड़ी पहनादो मुझे रंग रंगीले सरकार की,
बात आर की गज़ब नार की देखि नजर प्यार की ब्रिज में आ गये है सब को भा गये है,
ब्रिज में आ गये है,
सभी को भा गये है….
ओ सांवरे गाता बीजं तेरा गीत है तू ही मेरा राग कान्हा तू ही संगीत है,
तू ही मीत है तू ही प्रीत है तू ही मेरी जीत है ब्रिज में आ गये है,
सभी को भा गये है…
By changing the shape of a woman, Shyam has gone from body to body.
Everyone has liked it, they have come to the bridge,
O Radhika, I am crazy about your name,
False excuse Radha is no longer of any use to you,
Roop Shyam’s name is known to the village’s address,
Everyone has liked it, they have come to the bridge,
By changing the shape of a woman, Shyam has gone from body to body.
Oh Shyam made a silk bag,
Adorned in this a blue rose, a yellow chutiya,
Krishna has come to the Kanai Bridge.
Everyone has liked it….
Radha calls you to listen to Manihar,
Give me a bangle of colorful government,
The point of view of the wonderful words of the voice has come in the bridge of love, everyone has liked it,
has come to the bridge,
Everyone has liked it….
O samvare gata bijaan tera song hai tu hi my raga kanha tu hi music,
You are the sweetheart, you are the love, you are my victory, you have come to the bridge,
Everyone has liked…