गृहस्थ योगी

जब चूल्हा भी यज्ञ बन जाए और गृहस्थी तपोवन!

सुबह की पहली किरण जब धरती पर उतरती है, तब एक संन्यासी गंगा के तट पर ध्यान लगाता है, और उसी समय एक गृहस्थ अपने घर-आँगन में कर्म-योग की साधना शुरू कर देता है। कोई मंदिर की घंटियाँ बजाता है, तो कोई अपने बच्चों को तैयार करने में लगा रहता है। कोई संन्यास धारण कर वनों में चला जाता है, तो कोई संसार में रहकर भी विरक्त रहता है। जो संसार में रहते हुए भी परमात्मा के निकट रहे, वही असली योगी है—वही गृहस्थ योगी!

कहते हैं कि मोक्ष की प्राप्ति के लिए संसार का त्याग करना पड़ता है, लेकिन क्या यह सत्य है? यदि त्याग ही मुक्ति की कुंजी होती, तो श्रीकृष्ण रणभूमि में अर्जुन को कर्मयोग का उपदेश क्यों देते? यदि संसार से भागना ही अध्यात्म की राह होती, तो राम, कृष्ण, जनक और युधिष्ठिर ने राजधर्म निभाते हुए आत्मसाक्षात्कार क्यों किया?

गृहस्थ जीवन एक महासागर की भाँति है—इसमें समर्पण की लहरें, प्रेम का प्रवाह, और जिम्मेदारियों की गहराई होती है। जो इस सागर में डूबकर भी ईश्वर का स्मरण करता है, वही सच्चा योगी है। शास्त्रों में कहा गया है—

“गृहस्थो धर्ममाचरेत्”
(गृहस्थ को धर्म का आचरण करना चाहिए।)

गृहस्थ व्यक्ति की साधना कोई माला जपने तक सीमित नहीं होती, बल्कि उसके हर कर्म में भगवान बसते हैं। जब वह सुबह घर-परिवार की देखभाल में जुटता है, तब वह अपने परिवार को नहीं, बल्कि भगवान को संवार रहा होता है। जब वह परिश्रम करता है, तब वह अपने स्वार्थ के लिए नहीं, बल्कि समाज और सृष्टि की धारा को आगे बढ़ाने के लिए करता है।

कर्म ही सच्ची साधना है

भगवद्गीता में भगवान श्रीकृष्ण ने कर्मयोग का संदेश देते हुए कहा—

“कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन।”
(तेरा अधिकार केवल कर्म पर है, फल की चिंता मत कर।)

गृहस्थ व्यक्ति भी एक योद्धा की तरह होता है—हर दिन उसे नए संघर्षों का सामना करना पड़ता है। वह सुबह से रात तक अनगिनत कार्यों में व्यस्त रहता है—घर की देखभाल, परिवार का पोषण, समाज की सेवा, व्यवसाय का संचालन, और न जाने क्या-क्या। लेकिन यदि वह इन सभी कार्यों को एक यज्ञ मानकर करे, तो उसका हर कर्म पूजा बन जाता है।

जिस तरह एक पुजारी मंदिर में दीप जलाकर आरती करता है, उसी तरह एक गृहस्थ अपने घर में प्रेम, त्याग और कर्तव्य की लौ जलाता है। उसका हर काम सेवा है, हर सांस प्रार्थना है, और हर दिन एक साधना।

गृहस्थ जीवन: एक अद्भुत तपस्या

एक संन्यासी अपने शरीर को कष्ट देकर साधना करता है, लेकिन गृहस्थ अपने मन को साधकर जीवन जीता है। वह इच्छाओं पर नियंत्रण रखना सीखता है, अपने कर्तव्यों को ईश्वर का आदेश मानकर निभाता है, और हर परिस्थिति में संतुलन बनाए रखता है।

गृहस्थ जीवन भी दो पाटों के बीच चलता है—एक ओर पारिवारिक जिम्मेदारियाँ, दूसरी ओर आत्मा की शुद्धि। लेकिन जो व्यक्ति इन दोनों के बीच सामंजस्य बैठा लेता है, वही असली योगी बन जाता है।

श्रीमद्भागवत में कहा गया है—

“यः स्वं धर्मं सन्धत्ते स वै भक्तोत्तमः स्मृतः।”
(जो अपने धर्म और कर्तव्यों का पालन करता है, वही उत्तम भक्त है।)

सच्ची भक्ति वही है जो जीवन के हर क्षेत्र में दिखाई दे। अगर कोई गृहस्थ अपने परिवार के प्रति समर्पित रहते हुए, अपने समाज के प्रति उत्तरदायी रहते हुए, और अपने ईश्वर के प्रति श्रद्धा रखते हुए जीवन व्यतीत करता है, तो वही सबसे श्रेष्ठ साधक है।

गृहस्थ जीवन कोई बंधन नहीं, बल्कि मोक्ष का प्रवेश द्वार है। यह न केवल समाज की नींव है, बल्कि आध्यात्मिकता का सबसे बड़ा साधन भी है। जो अपने जीवन के हर कर्म को ईश्वर को अर्पण कर देता है, जो हर कार्य में सेवा और समर्पण देखता है, वही गृहस्थ में रहकर भी मुक्त है।



When the stove also becomes a yajna and the household Tapovan!

When the first ray of the morning descends on the earth, a monk focuses on the banks of the Ganges, and at the same time a householder starts the practice of karma-yoga in his home and courtyard. Some play the bells of the temple, while someone is engaged in preparing their children. If someone goes to the forests after wearing retirement, then someone remains disgusted even in the world. The one who remains close to the divine while living in the world, is the real yogi – that householder!

It is said that the world has to be sacrificed to attain salvation, but is it true? If renunciation was the key to liberation, then why would Shri Krishna teach Karmayoga to Arjuna in the battlefield? If running away from the world was the path of spirituality, then why did Rama, Krishna, Janaka and Yudhishthira play self -realization while playing Rajdharma?

Household life is like an ocean – it has waves of dedication, flow of love, and depth of responsibilities. One who remembers God even by drowning in this ocean, he is a true yogi. It is said in the scriptures –

“The householder should practice religion. (The householder should practice religion.)

The cultivation of a householder is not limited to chanting any garland, but God lives in every karma. When he is involved in the care of the family in the morning, then he is not grooming his family, but to God. When he works hard, he does not for his selfishness, but to further the stream of society and creation.

Karma is true practice

In the Bhagavad Gita, Lord Krishna gave the message of Karmayoga and said-

“You have right to your actions, never to the fruits. (Your right is only on action, don’t worry about the fruit.)

A householder is also like a warrior – every day he has to face new struggles. He is busy with countless tasks from morning to night-house care, family nutrition, service of society, operation of business, and what not to know. But if he does all these works as a yajna, then every karma of his becomes worship.

Just as a priest performs aarti by lighting a lamp in the temple, similarly a householder burns the flame of love, sacrifice and duty in his house. Every work of him is service, every breath is prayer, and every day a practice.

Household Life: A Amazing Austerity

A monk performs practice by giving trouble to his body, but the householder lives life by worshiping his mind. He learns to control desires, performs his duties as the order of God, and maintains balance in every situation.

The householder life also runs between two parts – family responsibilities on one side, the purification of the soul on the other side. But the person who reconcises between these two becomes the real yogi.

It is said in Srimad Bhagwat-

“He who engages his own Dharma is considered to be the best of devotees. (He who follows his religion and duties is the best devotee.)

True devotion is the one who appears in every sphere of life. If a householder spends life, while being devoted to his family, remains responsible to his society, and spends life with his God, then he is the best seeker.

Household life is not a bond, but a gateway to salvation. It is not only the foundation of society, but also the biggest means of spirituality. One who offers every karma of his life to God, who sees service and dedication in every task, he is also free by staying in the householder.

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *