क्या अमीर क्या गरीब इनके लिये सब एक है,
इनको वही पसंद है जो करता काम अनेक है,
बिन मांगे सब मिल जाये जो दिल से इनको मानता,
मेरा साई सब जानता है
पल में नसीब बदल जाये जो हाथ रख दे सिर पे,
कोई नहीं आता है खाली को जाता है दर पे,
कौन बुरा है कौन भला है सब को ये पहचानता,
मेरा साई सब जानता है
जो पाले दर्शन उसका जीवन सफल हो जाये,
फिर सारी उम्र वो साई का गुण पाये,
सब का मालिक एक है इस बात की गाँठ जो बाँध ता,
मेरा साई सब जानता है
Are rich or poor all the same for them,
They like the one who does many things,
Get everything without asking whoever believes in them from the heart,
my sai knows everything
Luck changes in a moment, whoever puts his hand on his head,
No one comes, goes to the empty, at the rate,
Who is bad and who is good, it recognizes everyone,
my sai knows everything
Whoever has a vision, his life becomes successful,
Then all his life he got the quality of Sai.
The master of all is the one who ties the knot of this thing,
my sai knows everything