बाबा ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया
सौ बार शुक्रिया तेरा सौ बार शुक्रिया
हंड्रेड बार शुक्रिया तेरा मिलियन बार शुक्रिया
हारे हुए भगतों का सहारा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
जो इसकी धुन में राम गया इसका ही हो गया
आया ना कोई खाली हाथ वो दरबार जो गया
दातारों का दातार है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
नटवर है नन्दलाल है वो नन्द किशोर है
गोकुल में क्या वृन्दावन में वो चारों और है
खाटू में अपना भक्त उतारा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
कल तक जो मुझसे बात करते न थे कभी
मिलने लगे हैं आज मुझसे प्यार से सभी
सबकी नज़र में मुझको उभरा है सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
प्रशांत गए रहा है विजय लिख रहा भजन
जिनको देखो इनके ही भजन में है मगन
ये मैं नहीं जाता गवा रहा सांवरा
हर कोई कह रहा है हमारा है सांवरा
What didn’t baba do for me?
thank you a hundred times thank you a hundred times
thank you a hundred times thank you a million times
Saawara is the support of lost devotees
Everyone is saying ours is Saawara
The one who went to Ram in its tune became his
No one came empty handed, the court that went
Datar’s data is Saawara
Everyone is saying ours is Saawara
Natwar is Nandlal, he is Nand Kishore
Is she around in Vrindavan in Gokul?
Saawara has brought her devotee to Khatu
Everyone is saying ours is Saawara
Those who never talked to me till yesterday
Everyone is starting to meet me today with love
I have emerged in the eyes of everyone
Everyone is saying ours is Saawara
Prashant has gone Vijay is writing hymn
Those whom you see are rejoicing in their own hymns.
I am not going to lose it
Everyone is saying ours is Saawara