मेरा तो ये खाटू वाला लगता रिश्तेदार
वरना क्यों ये साथ निभाता करता हमसे प्यार
खाटू ही घर है मेरा श्याम जहाँ तेरा बसेरा
दुःख और सुख में प्यारे आपको मानों
दिल की ये बातें सारी आपको सुनाऊ
कोई भी फैसला लेने से पहले पूछूं बारम्बार
वरना क्यों ये साथ निभाता करता हमसे प्यार
खाटू ही घर है मेरा श्याम जहाँ तेरा बसेरा
आप जैसा कोई नहीं है घर में मेरे
हार के आया बाबा पास मैं तेरे
मेरे जीवन का तो प्यारे आप ही हो आधार
वरना क्यों ये साथ निभाता करता हमसे प्यार
खाटू ही घर है मेरा श्याम जहाँ तेरा बसेरा
जब भी मेरा मन करे मैं दर तेरे आऊं
क्यूंकि वो घर भी मेरा हक़ से बताऊँ
श्याम उमंग संग रहते घर में बन जाते परिवार
वरना क्यों ये साथ निभाता करता हमसे प्यार
खाटू ही घर है मेरा श्याम जहाँ तेरा बसेरा
I think this Khatu relative
Otherwise why does he love us together
Khatu is home, where is your shelter
Love you in sorrow and happiness
I will tell you all these things of my heart
Always ask before taking any decision
Otherwise why does he love us together
Khatu is home, where is your shelter
there is no one like you in my house
Baba came near you after defeat
You are the love of my life
Otherwise why does he love us together
Khatu is home, where is your shelter
Whenever I feel like I will come for you
Because that house should also be told from my right
Living with Shyam Umang, the family would have become at home.
Otherwise why does he love us together
Khatu is home, where is your shelter