खाटूवाला यें श्याम, हमारा हैं, हमारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं, यें प्यारा हैं,
खाटूवाला यें श्याम…
बाबा तेरा साथ रहें, सिर पे हमेशा हाथ रहें,
मरते दम तक ऐं बाबा, मेरे लबों तेरा नाम रहें,
जब से तुम को देखा, खोया चैन हमारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं…
हमनें तुमकों जान लिया, अपना तुमकों मान लिया,
बाबा तुमनें अपना कर, हम पर यें अहसान किया,
हमकों चिंता हीं क्या, जब यें साथ तुम्हारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा है…
खाटू में जब हम आयें, देखा अदभुत नजारा हैं,
खो गये हम तेरे नैनों में, इतना श्याम तू प्यारा हैं,
तेरे हीं चरणों में, जीवन यें गवारां हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं…
लीले घोड़े वाला यें, भगतों का रखवाला हैं,
जीतेगी दुनियाँ सारी, हारे का यें सहारा हैं,
मोहित ने भी तुमकों, दिल से हीं पुकारा हैं,
अहलावती का लाला, प्यारा हैं…
Khatuwala Yeh Shyam, is ours, is ours,
Ahlawati’s Lala is lovely, she is lovely,
Khatuwala Yeh Shyam…
Baba be with you, always have hands on your head,
Ai Baba till I die, my lips should be your name,
Ever since I saw you, the lost peace is ours,
Ahlawati’s Lala is lovely…
We have known you, accepted you as our own,
Baba, you have done us this favour,
Do we worry, when it is yours with us,
Ahlawati’s Lala is lovely…
When we came to Khatu, we saw a wonderful sight,
We are lost in your nano, you are so sweet,
At your feet, life is lost,
Ahlawati’s Lala is lovely…
He is the one with the horse, the keeper of the devotees.
The whole world will win, this is the support of the loser,
Mohit has also called you from the heart,
Ahlawati’s Lala is lovely…