तू तो हारे का सहारा है श्याम,
सब की अर्जी सुनते हो मेरे दानी श्याम,
मेरी कश्ती को किनारा देदो,
मैं भवर में फसा हु किनारा दे दो
तेरी शान निराली है तेरा रूप निराला है,
मन हुआ मतवाला है सुन मेरे श्याम आया खाटू धाम ये तो भूल न जाना,
तेरे भगतो की ये अरदास है,
आके दर्शन तो दो ये मन उदास है,
तू तो हारे का सहारा है श्याम
तेरे दर पे आये है सब ने शीश झुकाये है,
कुछ अभिलाषा लाये है,
सुने तू मेरी ओ मेरे सँवारे दुनिया से हम गबराये,
अब तो हमे भी तेरी आस है,
मेरे श्यामा हमे तुझपे ही विश्वाश है,
तू तो हारे का सहारा है श्याम
सिर पे मुक्त सुहाना है माथे तिलक निराला है ,
गल मोतियन की माला है कहता है कमल अब तो धुन में किरपा अपनी बरसना,
तेरे दर पे ये आया है कष्ट उसका सांवरे तुम्हे मिटाना है,
तू तो हारे का सहारा है श्याम
You are the support of the loser, Shyam,
You listen to everyone’s request, my donor Shyam,
put my kayak to the shore,
I’m stuck in the sky, give me the edge
Your pride is unique, your form is unique,
My mind is drunk, listen to my shyam came Khatu Dham, don’t forget this,
This is the prayer of your brothers,
Come see me, this mind is sad,
You are the support of the loser, Shyam
Everyone has bowed their heads at your door.
brought some desire,
Hear me, oh my beautiful world, we get scared,
Now we too have hope for you,
My Shyama, we have faith in you only.
You are the support of the loser, Shyam
Free on the head is pleasant, the forehead tilak is strange,
There is a garland of Gal Motian, it says that the lotus is now raining its smirk in the tune,
This has come at your rate, you have to erase the pain,
You are the support of the loser, Shyam