आत्मा परमात्मा है

जिसका जन्म हुआ है उसकी मृत्यु निश्चित है। परमात्मा को साथ रखते हुए यदि हम किसी से प्रेम करते हैं तो प्रेमी में परमात्मा की खोज करते हैं। हम यदि प्रेमी के चरण स्पर्श करते हैं तो अन्तर ह्दय में परम प्रभु को बिठाकर उस परमात्मा से कहते हैं कि हे जगत के मालिक तुम इन चरणों में समाये हुए हो मै तुम्हारी वन्दना करता हूं। इन चरणों में मुझे तुम ही दिखाई दे रहे हो मै तुम्हे शिश नवाकर अन्तर्मन से प्रणाम करती हूँ ।भक्त भगवान् नाथ का बन कर उन चरण वन्दना में इतना गहरा डुब जाता है कि उस की आंखों से आंसू बहने लगते हैं। आंसू भगवान को अर्पण कर देता है। हे मेरे परमेशवर स्वामी भगवान् नाथ तुम तो कण कण में समाये हुए हो।

आत्मा को ही परमात्मा और परमात्मा को ही सच्चिदानंद कहते हैं।सत् अर्थात् जो नित्य हो,चित् अर्थात् जो चेतन हो और आनंद अर्थात् जो आनंद स्वरूप हो।आत्मा सत् चित आनंद होने के कारण ही सच्चिदानंद कही गई है।
विलय कहीं भी किसी तत्व का नहीं होता है वरन् रूपांतरण होता है।पंचतत्वों का स्थूल शरीर सूक्ष्म पंचतत्वों में रूपांतरित होता है तथा जीवात्मा जो कि स्वयं को शरीर तादात्म्य अहंकार के कारण- “शरीर नाम” रूपभावों में आध्यासित किए हुए हैं ज्ञान की प्राप्ति के उपरांत अपने सच्चिदानंद आत्मस्वरूप भाव में स्थित हो जाती है।

ये संसार ये शरीर तुम्हारे द्वारा रचित सृष्टि में है। मै तुमको शीश झुका प्रणाम करता हूँ। आज मुझे खेल खेल में तुम्हारे दर्शन हो रहे हैं। ये सब प्रभु आप मुझ पर अपनी कृपा दृष्टि से मेरे मन में हर्ष और आन्नद प्रदान कर रहे हैं।
अनीता गर्ग

The one who is born is certain to death. If we love someone while keeping God together, then we search for God in lover. If we touch the feet of the lover, then in the interior, sit the supreme Lord and say to the divine that you are the owner of the world, I worship you. In these stages, you are seeing you, I bow to you with an inner self. The devotees become so deeply immersed in those phases of Nath that tears start flowing from his eyes. The tear offers to God. O my God, Lord Nath, you are absorbed in every particle.

The soul is called the divine and the divine as Sachchidananda. The person who is eternal, the person who is conscious and the joy is the form of joy. The soul is called Sachidananda due to the soul being the soul.
The merger is not of any element anywhere, but the conversion occurs. The gross body of Panchtas is converted into subtle five elements and the soul, which is the body of the body due to the identity ego- “Body names”, “body names” are located in the form of knowledge, after the attainment of knowledge, it becomes located in the spiritual sense of its truth after the attainment of knowledge.

This world is in the creation composed by you. I bow to you. Today I am seeing you in the game. All these God, you are giving joy and joy in my mind with your grace.
Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *