कर्म ज्योत जलाओ

मनुष्य शरीर कर्म करने के लिए बना है। कर्म की हम कितनी बाते करे कर्म को शुद्ध रूप से किये जाने पर ही आत्मसात होगें। हमे कर्मो के भाव पढते हुए प्रण कर लेना चाहिए। कि मैं जो भी पढ रहा हूँ बैङे बङे विचार रख रहा हूं वह मै अपने जीवन में उतारूगा। उन विचारो पर आधारित मेरा जीवन होगा नहीं तो सभी कुछ हम मन बहलाव के लिए कर रहे हैं। सत्य से दुर जा रहे हैं वाणी वही मधुर है जो जीवन में उतरती है। कर्म मे भगवान छुपे बैठे हैं ।कर्म उत्सव है कर्म ज्ञान का मार्ग खोलता है। कर्म मे ढुब कर देखो जीवन की हसिनता कर्म मे है। कर्म ही पूजा है कर्म शुद्धता प्रदान करता है एक गृहस्थ को शुद्धता से किये गए कर्म मे परमात्मा दरश दे जाते हैं कर्म यज्ञ है कर्म प्रकाश का पुंज है। कर्म अध्यात्म का पाठ पढाता है। जीवन की सत्यता कर्म में है जंहा कर्म करते हुए एक भक्त ध्यान में गहरा चला जाता है शरीर का भान खत्म हो जाता है। यही अध्यात्म है कर्म ग्रथ की रचना है प्रेम की परिभाषा कर्म में है कर्म समर्पण की जागृति है। एक गृहस्थ का ग्रंथ यही है इस ग्रथ पर चलकर न जाने कितने ही मुक्ति हुए। कितनो का उदार अनेक संत महात्मा भी इस कर्म की भक्ति मे गहरी ढुबकी लगाना चाहते हैं भगवान कृष्ण विदुर जी के घर का साग ग्रहण करने चले है

यह भाव और विचार नहीं एक कर्मनिष्ठ का जीवन है। एक कर्म निष्ठ भगवान को भोग के लिए थाल नहीं सजाता है। थाल जब सजाए जब कर्म निष्ठ भगवान से अलग हो। भगवान ही दिखाई देते अदभुत प्रकाश चमक रहा है। बैठे बैठे भगवान आते नहीं है। बैठे हुए प्रार्थना प्रकट होती नहीं है भगवान कहते हैं मै तेरे हृदय की पुकार पर रिझता हूं। तु रटा रटाया पढे वह बासी है। तेरा हृदय पिघले कुछ बोल फुटे तब प्यास बुझे। मै कैसे आऊं। भगवान हृदय में समा कर कर्म करने आ जाते हैं कर्म निष्ठ का कर्म अपने लिए नहीं है। अपने घर परिवार मात्र के लिए भोजन नहीं बन रहा है। कर्म निष्ठ के प्रत्येक कार्य में प्रभु प्राण नाथ है। कर्म करते हुए घटना घटित हो जाती है। झंकार पैदा हो जाती है ऋषि मुनि आ जाते हैं।

जय श्री राम अनीता गर्ग



The human body is made to do karma. How much we talk about karma will be assimilated only when karma is done. We should pledge while reading the feelings of deeds. That whatever I am reading, I will take off my life in my life. My life will be based on those thoughts, otherwise we are doing everything for the entertainment. Vani is going out of truth, the same is sweet that descends into life. God is hiding in karma. Karma is a festival opens the path of knowledge. Look at the deeds in karma. Karma is worship, karma provides purity. In the karma done with purity, God gives a pain to a householder. Karma teaches spiritual lesson. The truth of life is in karma where a devotee goes deep into meditation while doing karma. This is spirituality, the creation of karma gratha is the definition of love in karma. Karma is awakening of dedication. This is the book of a householder, this is how many liberations were liberated by following this text. Many of the generous saints Mahatma also want to put a deep dhubki in the devotion of this karma.

This is not a sense of feeling and thoughts, the life of a karmabar. A karma does not decorate the plate for the rich God for enjoyment. When decorated the plate when the karma is separated from the devout God. God is shining amazing light. God does not come sitting. The sitting prayer does not appear, God says that I woo on the call of your heart. You are stale to read you. Your heart melted some fits and then quench the thirst. How can I come God comes to work in the heart and comes to do karma, karma is not for themselves. Food is not being made for your home family. Prabhu Pran Nath is in every work of Karma Nishta. The incident happens while doing karma. Jhankar is born, sage sages come.

Jai Shri Ram Anita Garg

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *