एक बार किसी गांव में एक बडे संत महात्मा का अपने शिष्यो सहित आगमन हुआ। सब इस होड़ में लग गये कि क्या भेंट करें।
इधर गाँव में एक गरीब जूते सिलने वाला था। उसने देखा कि उसके घर के बाहर के तालाब में बेमौसम का एक कमल खिला है।
उसकी इच्छा हुई कि, आज नगर में महात्मा आए हैं, सब लोग तो उधर ही गए हैं, आज हमारा काम चलेगा नहीं, क्यों न आज यह फूल बेचकर ही गुजारा कर लें।
वह तालाब के अंदर कीचड़ में घुस गया। कमल के फूल को लेकर आया। केले के पत्ते का दोना बनाया और उसके अंदर कमल का फूल रख दिया।
पानी की कुछ बूंदें कमल पर पड़ी हुई थी और वह बहुत सुंदर दिखाई दे रहा था।
इतनी देर में एक सेठ पास आया और आते ही कहा-”क्यों फूल बेचने की इच्छा है? आज हम आपको इसके दो चांदी के रूपए दे सकते हैं।”
अब उसने सोचा कि एक-दो आने का फूल! इसके दो रुपए दिए जा रहे हैं। वह आश्चर्य में पड़ गया।
इतनी देर में नगर-सेठ आया । उसने कहा ”भाई, फूल बहुत अच्छा है, यह फूल हमें दे दो हम इसके दस चांदी के सिक्के दे सकते हैं।”
मोची ने सोचा, इतना कीमती है यह फूल। नगर सेठ ने मोची को सोच मे पड़े देख कर कहा कि अगर पैसे कम हों, तो ज्यादा दिए जा सकते हैं।
गरीब आदमी ने सोचा-क्या बहुत कीमती है ये फूल?
नगर सेठ ने कहा- “मेरी इच्छा है कि मैं महात्मा के चरणों में यह फूल रखूं। इसलिए इसकी कीमत लगाने लगा हूँ।”
इतनी देर में उस राज्य का मंत्री अपने वाहन पर बैठा हुआ पास आ गया और कहता है- “क्या बात है? कैसी भीड़ लगी हुई है?”
अब लोग कुछ बताते इससे पहले ही उसका ध्यान उस फूल की तरफ गया। उसने पूछा- “यह फूल बेचोगे?
हम इस के सौ सिक्के दे सकते हैं। क्योंकि महात्मा आए हुए हैं। ये सिक्के तो कोई कीमत नहीं रखते।
जब हम यह फूल लेकर जाएंगे तो सारे गांव में चर्चा तो होगी कि महात्मा ने केवल मंत्री का भेंट किया हुआ ही फूल स्वीकार किया। हमारी बहुत ज्यादा चर्चा होगी।इसलिए मेरी इच्छा है कि यह फूल मैं भेंट करू।”
और थोड़ी देर के बाद राजा ने भीड़ को देखा, देखने के बाद वजीर ने पूछा कि बात क्या है? वजीर ने बताया कि फूल का सौदा चल रहा है।
राजा ने देखते ही कहा- “इसको हमारी तरफ से एक हजार चांदी के सिक्के भेंट करना। यह फूल हम लेना चाहते हैं।”
गरीब आदमी ने कहा- “लोगे तो तभी जब हम बेचेंगे। हम बेचना ही नहीं चाहते। तब राजा ने कहा कि बेचोगे क्यों नहीं?”
उसने कहा कि जब महात्मा के चरणों में सब कुछ-न-कुछ भेंट करने के लिए पहुँच रहे हैं तो ये फूल इस गरीब की तरफ से आज उनके चरणों में भेंट होगा।
राजा बोला- “देख लो, एक हजार चांदी के सिक्कों से तुम्हारी पीढ़ियां तर सकती हैं।”
गरीब आदमी ने कहा- “मैंने तो आज तक राजाओं की सम्पत्ति से किसी को तरते नहीं देखा लेकिन महान पुरुषों के आशीर्वाद से तो लोगों को जरूर तरते देखा है।”
राजा मुस्कुराया और कह उठा- “तेरी बात में दम है। तेरी मर्जी, तू ही भेंट कर ले।”
अब राजा तो उस उद्यान में चला गया जहाँ महात्मा ठहरे हुए थे और बहुत जल्दी चर्चा महात्मा के कानों तक भी पहुँच गई, कि आज कोई आदमी फूल लेकर आ रहा है। जिसकी कीमत बहुत लगी है। वह गरीब आदमी है इसलिए फूल बेचने निकला था जिससे कि उसका गुजारा होता।
जैसे ही वह गरीब आदमी फूल लेकर पहुँचा तो शिष्यों ने महात्मा से कहा कि वह व्यक्ति आ गया है।
लोग एकदम सामने से हट गए। महात्मा ने उसकी तरफ देखा। वह गरीब आदमी फूल लेकर जैसे पहुँचा तो उसकी आंखों से आंसू बहने लगे। कुछ बूंदे तो पानी की कमल पर पहले से ही थी और कुछ उसके आंसुओं के रूप में ठिठक गई कमल पर।
रोते हुए उसने कहा- “सब ने बहुत-बहुत कीमती चीजेें आपके चरणों में भेंट की होंगी, लेकिन इस गरीब के पास यह कमल का फूल और जन्म-जन्मान्तरों के पाप, जो पाप मैंने किए हैं आँसुओ के रूप मे आंखों में भरे पड़े हैं। उनको आज आपके चरणों में चढ़ाने आया हूं। मेरा ये फूल और मेरे ये आँसू स्वीकार करें।
महात्मा के चरणों में फूल रख दिया और घुटनों के बल बैठ गया।
संत महात्मा ने अपने शिष्य आनन्द को बुलाया और कहा, “देख रहे हो आनन्द! हजारों साल में भी कोई राजा इतना नहीं कमा पाया जितना इस गरीब इन्सान ने आज एक पल में ही कमा लिया।”
इसका समर्पण श्रेष्ठ हो गया। इसने अपने मन का भाव दे दिया।
एकमात्र ये मन का भाव ही है जिससे हम ईश्वर की कृपा प्राप्त कर सकते हैं उसकी कृपा के आगे और कुछ भी अहमियत नहीं रखता।
Once, a great saint Mahatma arrived in a village with his disciples. Everyone started in the race as to what to offer. Here a poor shoe was about to stitch a poor shoe in the village. He saw that there was a lotus of unseasonal feeding in the pond outside his house.
He wished that today Mahatma has come to the city, everyone has gone there, today our work will not work, why not sell this flower today and live.
He entered the mud inside the pond. Came with lotus flower. Made both of the banana leaf and placed a lotus flower inside it.
A few drops of water were lying on lotus and it looked very beautiful.
In such a time, a Seth came near and said-“Why do you want to sell flowers?” Today we can give you two silver rupees. “
Now he thought that one or two flowers! Its two rupees are being given. He was surprised.
The city came in such a time. He said, “Brother, the flower is very good, give us this flower, we can give ten silver coins.”
The cobbler thought, this flower is so precious. Seeing the cobbler in the city Seth, the city Seth said that if the money is less, then more can be given.
The poor man thought-is this flower very valuable?
Nagar Seth said- “I wish that I should put this flower at the feet of Mahatma. So I have started paying its price.”
In such a time, the minister of that state came near sitting on his vehicle and says- “What is the matter? What a crowd?” Now before people say anything, his attention went towards that flower. He asked- “Will you sell this flower?”
We can give a hundred coins of this. Because Mahatma has come. These coins do not have any cost.
When we take this flower, there will be a discussion in the whole village that the Mahatma accepted the flower only by the minister. We will have a lot of discussion. Therefore, I wish that this flower should be gathered. “
And after a while the king saw the crowd, after seeing it, Wazir asked what is the matter? Wazir told that the flower deal is going on.
On seeing the king, the king said- “To offer it a thousand silver coins from our side. We want to take this flower.”
The poor man said- “Log, only when we will sell. We do not want to sell. Then the king said why not sell?”
He said that when everything is reaching to offer everything at the feet of Mahatma, then these flowers will be offered on behalf of this poor today at his feet.
The king said- “See, your generations can be removed with a thousand silver coins.”
The poor man said- “I have not seen anyone from the wealth of kings till date, but with the blessings of great men, people have definitely seen people.”
The king smiled and said- “There is a power in your talk. Your will, you only offer it.”
Now the king went to the garden where the Mahatma was staying and the discussion reached Mahatma’s ears very soon, that today a man is bringing flowers. Which is costing a lot. He is a poor man, so he had gone out to sell flowers so that he would have lived.
As soon as that poor man reached with flowers, the disciples told the Mahatma that the person has come.
People moved away from the front. Mahatma looked at him. When the poor man reached with flowers, tears started flowing from his eyes. Some drops were already on the lotus of water and some were stubborn on the lotus in the form of tears.
Crying, he said- “Everyone must have presented many precious things at your feet, but this poor has a lotus flower and sins of birth-births, the sins I have committed in the eyes in the form of tears. I have come to offer them at your feet today. Accept my flowers and my tears.
Put flowers at the feet of Mahatma and sat on his knees.
Saint Mahatma called his disciple Anand and said, “Seeing Anand! Even in thousands of years, no king could earn as much as this poor person earned in a moment today.”
Its surrender became superior. It gave the feeling of his mind.
This is the only feeling of mind that we can get the grace of God, we do not have any importance in front of his grace.