तङफ कैसे पैदा हो

नमस्कार और स्वागत है आपका BhagvanBhakti podcast मे। मै हूं अनीता गर्ग। आज हम बात करेगे
भगवान भक्ति एक ऐसा सफर है जंहा हम आत्मा, परमात्मा, भक्ति और अध्यात्मिकता की गहराई को समझने की कोशिश करगे।
podcast के माध्यम से मेरा लक्ष्य है कि मैं अपने अनुभव और ज्ञान को आप तक पहुंचा सकु, ताकि हम सब मिलकर भक्ति और अध्यात्मिकता की राह पर अग्रसर हो सके।
हर episode मे, हम भगवान की महीमा, भक्ति के अनेक रूप और अध्यात्मिक अनुभवों के विषय में चर्चा करेंगे।
मै भक्ति, प्रभु प्रेम, भगवान से मलने की तङफ, और अध्यात्म पर अनक लेख लिखती हूं।
आप मेरा youtube channel bhagvanbhaktibhajan भी देख सकते हैं।
अगर आपने अब तक हमारे podcast को subscribe नहीं किया है, तो कृपया subscribe button दबाएँ ताकि आप हमारे नए episode मिस न करें।
हमारे साथ जुड़े रहीये और अपने जीवन को नई दिशा देकर प्रगति शील बनाये। चलिए, शुरू करते हैं आज की यह पावन यात्रा।
आज का हमारा topic है

तङफ कैसे जागृत हो
नाम में नामी समाया हुआ है। भगवान राम कृष्ण के सिमरन स्मरण के बैगर तङफ जागृत हो नहीं सकती हैं। स्मरण वह है जिसमें भक्त भगवान को अपने भाव में याद करता है प्रार्थना करता है विनती स्तुति करते करते चरणों में नतमस्तक हो जाता है एक बार जो शिश नतमस्तक होता है वह उठता नहीं है वह मस्तक भगवान श्री हरि के चरणों में समर्पित हो जाता है। समर्पित शिश अपने अन्तर्मन से अपने बोल में पल पल पुकार लगाता है।


हे भगवान राम क्या तुम्हारे मै दर्शन कर पाऊंगी। हे राम क्या तुम मेरे हृदय में विराजमान होंगे। मै तुम्हे देखना चाहती हूं। हे भगवान राम तुम बाबा हनुमान जी के हृदय में विराजमान हो क्या मेरे हृदय में दर्शन दोंगे ऐसे प्रार्थना अपने भाव मे करते हुए कब हृदय भगवान राम को पुकार बैठा। यही मेरे जीवन का लक्ष्य रहा है।


तङफ वह है जिसमें भक्त भगवान से एक पल भी अलग नहीं होना चाहता है सांस सांस से राम राम राम राम राम श्री राम श्री राम प्रत्येक कार्य करते हुए नाम लेता कभी प्रणाम करता है कब हरी से मिलन होगा आज भी प्रभु से मिलन नहीं हुआ। प्रभु के भाव मे कभी भजन गाता है कभी नमन करते हुए नैनो में नीर छलक जाता है। भक्त भगवान के भाव मे इतना गहरा उतर जाता है।
कार्य करते हुए भी वह नहीं कर रहा है। उस समय भी भक्त हृदय में भगवान समाये हुए भाव मे प्रभु प्राण नाथ का अनुनय विनय कर रहा है। कभी हृदय में सिहरन पैदा हो जाती है अहो प्रभु प्राण नाथ कब आयेंगे। भोग बना रहा है भाव में है फिर कहता आज ऋषि मुनि आ रहे हैं। प्रभु तुम कब आओगे ।अन्दर प्रभु प्रेम के भाव तङफ को जाग्रत करते हैं।

भगवान मे प्रेम की उत्पत्ति कैसे हो हम भगवान को अपना कैसे बनाये यह सब विचार भक्ति करते हुए बनने लगते है कोई ऐसा गुरु मिले दर्श भगवान राम के करा दे मुझे। भगवान की भक्ति की दृढ़ता भगवान से मिलन की तडफ पैदा हो। मै भगवान मे खो जाऊं ।मुझे पंच भौतिक शरीर से ऊपर उठना है। मै परमात्मा का बनना चाहता हूं।

भक्त के हृदय में तडफ की लहर पैदा हो जाती  है। एक बार तङफ पैदा हो गई फिर मिटती नहीं है। मै लहर मे ढुब जाना चाहती हूँ। भक्त कथा करता है अनेक नियम बनाता है भक्ति के नाम पर अपने आप को चोला धारण कर रंग जाता है। यह सब व्यापार सा दिखता है। अन्दर के दीपक के बैगर क्या रंग चढता है। हम भगवान के रूप को निहारे। निहारते निहारते रूप में खो जाये रूप हमारे हृदय पर दस्तक देता है। रूप में रूपवान समाये हुए हैं।

भक्त प्रभु की खोज में जिस दिन लग जाता है मै भगवान को देखना चाहता हूँ। उस दिन से भक्त भगवान को नाम जप में खोजते है राम नाम कृष्ण नाम की पुकार लगाते हुए भक्त शरीर को भुल जाता है भगवान आकर सहायक बन जाते हैं भक्त भगवान को पहचान नहीं पाता है। भगवान आये का अहसास जब होता है नैन नीर बहाते है। दरश तडफ को गहराती है। भक्त को भगवान का चिन्तन करते हुए जितने प्रभु के अहसास होंगे भक्त के नैन बरसते है।

नैनो की बरसात भक्त की भक्ति में प्रेम रस का संचार करती है। भक्त का नया जीवन होता है। भक्त अपने हदय की तडफ को अन्य के सामने नहीं दिखाता है। भक्त का संसार सागर भगवान हैं। भक्त का उत्सव भी तभी है जब प्रभु प्राण नाथ के दर्शन का अहसास हो। एक एक पल परमात्मा के भाव मे ढुबता जाता है अहो प्रभु प्राण नाथ हे नाथ आज आंखों की ओट भी नहीं हुए। हे नाथ मुझ से क्या भुल हुई मेरे प्रभु तुम कंहा छुप गए हो।

मुझमें गोपी का भाव नहीं है फिर भी मै पगली तुम्हारे दरश की चाह हृदय में बिठा बैठी। प्रभु तुम मुझे क्यों भुल गये। मै तुम्हारे हाथों की कठपुतली हूँ। चाहे जैसे नचा लो

जिस भक्त के ह्रदय में भगवान के लिए प्रेम और भाव हिलोरे मारता रहता है। उसका स्वभाव कुछ अटपटा सा हो जाया करता है। उसके मन में हर समय प्रभु से मिलन की चटपटी सी लगी रहती है। लेकिन यदि भगवान उसके सन्मुख आ जाए तो वह भक्त दृष्टि भरकर प्रभु को देखने से भी कतराता है। इस भाव दशा को शब्दो में न कोई समझा सकता है न ही कोई शब्दो के माध्यम से समझ सकता है। प्रेम बिहायी अंखियां निसदिन रहे बिलसाई। देखत बने न देखते, और बिन देखे अकुलाई
चिंतन कर ले मना
तुम बिन कोई नहीं है मेरा तुम्ही प्राण हो तुम्ही सांस हो हदय मंदिर है तुमने सजाया फिर क्यों भुल गये प्रभु।


भगवान से मिलन की तडफ हमारे विकारों को जला कर भक्त को पवित्र मन बनाती है भगवान भक्त को पहले घडते है
नाम में नामी समाया हुआ है। नाम भगवान जितना सांसो में बसता नामी हृदय में प्रकट होता है। यही प्रेम की रीत है भक्त परमात्मा को हृदय में बिठाकर संसार को भुल जाता है अपने होने का अहसास भी नहीं रहता चारो ओर प्रभु तुम ही तुम दिखाई देते फिर भी मिलन अधुरा रह जाता है

लक्ष्य के बैगर भक्ति मार्ग आ नहीं सकता है एक दिन भक्त भगवान राम लक्ष्‍मण सीता जी और चरणों में हनुमान जी विराजमान हैं को देखता है देखता ही जाता है हदय में घटित हो जाता है। भक्त का देखना देखना नहीं रहता एक ही अरमान एक ही लक्ष्य प्रभु भगवान नाथ श्री हरि के मै दर्शन करना चाहती हूं।लक्ष्य को साधने के लिए हमे हर क्षण तत्पर रहना मेरे जीवन का लक्ष्य क्या है जितना आप चिन्तन करोगे मै परमात्मा का बनना चाहता हूं मै परमात्मा के दर्शन करना चाहता हूं मार्ग मिल जायेगा

नाम जप भीतर से चल जाता है नाम जप करते परमात्मा की पुकार लगाते लगाते तडफ प्रकट होने लगती है। अभी इसी समय मुझे परमात्मा के दर्शन हो जाये। भीतर ही भीतर भक्त दस दस दिन तक तडफता है। तब कहीं थोड़ा सा प्रभु का अहसास होता है।


जितने हम भीतर से जुड़ेगे उतने ही मोती चुनकर लाएगे। लक्ष्य एक ही प्रभु प्राण नाथ से साक्षात्कार ।भक्त यह भी नहीं जानता है भगवान की कैसे वन्दना करनी है वह बस अपने ही भाव में भगवान को निहारते हुए भगवान को याद कर लेती। प्रभु क्या तुम मुझे दर्शन दोगे। भगवान को याद करते हुए सबकुछ भुल जाती हूँ। मिट जाना ही प्रेम है भक्ती करते हुए भक्त भगवान मे समा जाना चाहता है
भजन कीर्तन कथा हमारे अन्दर आनंद प्रकट करते हैं।कथा करो तब ऐसी कथा हो कथा हमारे अंदर उतर जाए।

कथा कर के कथा के आंनद में हम डुबते है आनंद के अधीन होते जाते हैं जंहा आनंद वंहा विरह नहीं है। भक्त आनंद मार्ग को मार्ग की रूकावट समझता है जब तक प्रभु प्राण नाथ से मिलन नही होता है हृदय जलता है कब प्रभु प्राण नाथ से मिलन होगा या ये जीवन ऐसे ही बीत जायेगा। फिर प्रार्थना करता है हे नाथ हे दीनदयाल हे दीनबंधु कृपासिंधु इस जीवन की बागडोर तुम्हारे हाथ में मुझ दासी से मुह क्यों फेर लिया नाथ तुम्ह हमारे स्वामी तुम्ही प्राण प्यारे

अब आप कहेंगे भुल जाना क्या है। संसार को भुलना ही भुलना। मन के अन्दर प्रभु को बिठा लेते हैं तब मन से संसार अपने आप निकल जाता है। प्रभु भगवान कहते हैं कि तु मुझे अपना मन देदे। मन के अन्दर से संसार का निकलना ही परमात्मा को मन देना। गोपियाँ सब कुछ करते हुए भी भगवान कृष्ण के भाव मे रहती थी मीराबाई की पुकार हृदय में उतरती जाती है

भक्त के हदय की तडप भक्ति मार्ग को दृड करती है भक्त जानता है भक्ती में आनंद की अपेक्षा तडफ परमात्मा के द्वार पर दस्तक देती है। तडफ मे भक्ति प्रेम श्रद्धा की उत्पत्ति है। तडफ ऐसे पल है जिसमें भक्त सबकुछ त्याग देना चाहता है परमात्मा का बन जाता है। तडफ विरह वेदना में आनंद की अनुभूति है।
कष्ट मनुष्य को घङता है कई बार ऐसी परिस्थिति होती है भक्त परमात्मा का सांस से सिमरन करता है ऐसा समय भक्ति को दृढ करता है अध्यात्म की गहराई को छु जाता है। मनुष्य को अपने लक्ष्य पर हर दिन चिन्तन करना चाहिए मै क्या चाहता हूँ।

आनंद मे संसार है तडफ में भक्त शरीर से ऊपर उठ जाता है। हम सुख को ही आनंद समझते हैं। कठिन परिस्थितियों को हम तकलीफ दुख के रूप में देखते हैं। वास्तव में वे सब मनुष्य जीवन को शक्ति शाली, सहनशील मजबूत बनाने के साधन है। जैसे सोने को तपाने निखरता है वैसे ही मनुष्य जीवन भी तप कर रूप लेता है भगवान राम 14 वर्ष वनवास के बाद ही मर्यादा पुरुषोत्तम बने वैसे ही मनुष्य का जीवन है कठोर मेहनत से चमकता है हम जितने मेहनत करते वास्तव में मेहनत प्रभु का द्वार खटकाती है।
परमात्मा का चिन्तन मनन करते हुए जितना मिलन का अहसास होगा उतनी ही हृदय की तडफ बढती जाती है। नैन नीर बहाते है। हे नाथ मुझमे मीरा बाई जैसा समर्पण भाव भी नहीं है द्रोपदी जैसी पुकार भी नहीं है फिर भी मै तुम्हारे द्वार पर दर्शन की भीख मांगती हूं
भक्त फिर मन में सोचता है तु सच मे प्रभु प्राण नाथ से सत्य रूप में समर्पित है या फिर ऐसे ही डोल बजा रही है फिर प्रभु प्राण नाथ में खो जाता है।

एक क्षण भी अपने स्वामी के बैगर रहना नहीं चाहता है रोम रोम में नाम ध्वनि उजागर हो जाती है। हर रूप में ईश्वर दिखाई देते वो प्रकट होते हैं छुप जाते मै बावली खोज रही हूं। प्रभु तुम अभी आये नैन तुम्हे निहारते तुम चले गये दिल की किसे सुनाऊं तुम्ही हमारे प्रियतम तुम्ही प्राण प्यारे हृदय एक ही था वह स्वामी के चरणों में समर्पित हो गया।

दुसरा हृदय कंहा से लाऊँ
परमात्मा का चिन्तन मनन करते हुए आनन्द मार्ग आ जाता है। भक्त अपने आप से प्रश्न करता क्या यह भक्ति की पुरणता है भीतर से आवाज आती अभी मिलन पुरणता नहीं है आत्मसाक्षात्कार के बैगर चिन्तन मार्ग पुरण हो नहीं सकता है।भक्त भगवान के ध्यान में गहरी ढुबकी लगाता है नैनो के आंसू सुख जाते हैं। मौन हो जाता है साधक भीतर का द्वार खटकाता है।।

आत्म चिन्तन के बैगर परमात्म चिन्तन पुरण हो नहीं सकता है आत्म चिन्तन में हमे महसूस होता है आत्मचिंतन हमें दर्शाता है परमात्मा की कृपा दृष्टि पर ही आत्मचिंतन कर सकते हैं। हमारे भीतर परमात्मा के भाव बनते वह भी परमात्मा की कृपा है। परमात्मा हृदय में बैठे तभी भाव की उत्पत्ति है। जय श्री राम


मुझे आशा है आज का episode आपको पसन्द आया होगा और आपके जीवन में अध्यात्मिक जागृती करेगा मै अपने लिखित लेखों और youtube channel BhagvanBhakti bhajan के माध्यम से भी आपतक भक्ति और अध्यात्मिकता का संदेश पहुचाने का प्रयास करती रहूँगी अगले एपिसोड में हम फिर मिलेंगे एक नये विषय के साथ नमस्कार



Hello and welcome to BhagvanBhakti podcast. I am Anita Garg. today we will talk Devotion to God is a journey where we will try to understand the depth of soul, God, devotion and spirituality. Through the podcast, my aim is to convey my experience and knowledge to you, so that together we can move forward on the path of devotion and spirituality. In each episode, we will discuss the glory of God, the many forms of devotion, and spiritual experiences. I write many articles on devotion, love of God, desire to meet God, and spirituality. You can also watch my youtube channel bhagvanbhaktibhajan. If you haven’t subscribed to our podcast yet, please hit the subscribe button so you don’t miss our new episodes. Stay connected with us and make your life progressive by giving it a new direction. Come, let’s start this holy journey today. Our topic today is

How to awaken the passion Famous is included in the name. Without the remembrance and remembrance of Lord Rama Krishna, one cannot awaken one’s sorrow. Remembrance is that in which the devotee remembers God in his feelings, prays, prays and praises and bows down at his feet. Once the child bows down, he does not get up, that head gets surrendered at the feet of Lord Shri Hari. A dedicated child calls out from his heart every moment in his words.

O Lord Ram, will I be able to have darshan of you? O Ram, will you reside in my heart. I want to see you. O Lord Ram, you are present in the heart of Baba Hanuman ji, will you please appear in my heart? While praying in my heart, my heart started crying out to Lord Ram. This has been the goal of my life.

Tangf is that in which the devotee does not want to be separated from God even for a moment. He chants Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Ram Shri Ram Shri Ram while doing every work. He sometimes salutes when will he meet Hari. Even today I have not met God. Sometimes he sings bhajans in the spirit of God and sometimes he feels tears in his eyes while paying obeisance. The devotee goes so deep into the feeling of God. Even though he is working, he is not doing it. Even at that time, the devotee is praying to Lord Pran Nath with God present in his heart. Sometimes a shudder arises in the heart, oh Lord, when will Lord Pran Nath come? He is preparing food and is in a mood and then says that Rishi Muni is coming today. Lord, when will you come? The feelings of love for God awaken the yearning within.

How should love arise in God, how should we make God ours, all these thoughts start forming while doing devotion. If I find such a Guru, please make me see Lord Ram. The strength of devotion to God should create a longing for union with God. I want to get lost in God. I want to rise above the five physical bodies. I want to belong to God.

A wave of yearning is created in the heart of the devotee. Once the pain is created, it does not go away. I want to drown in the wave. The devotee narrates stories, makes many rules and in the name of devotion, adorns himself with clothes and gets painted. It all looks like business. What color does it appear without the lamp inside? Let us behold the form of God. While gazing, we get lost in the form; the form knocks on our heart. Beautiful in form.

The day a devotee starts searching for God, he wants to see God. From that day the devotee searches for God in chanting the name of Ram. While invoking the name of Krishna, the devotee forgets the body and God comes and becomes his help. The devotee is unable to recognize God. When we realize that God has come, our eyes shed tears. Darsh deepens the pain. The more the devotee realizes the Lord while thinking about God, the more the devotee’s eyes will be filled with tears.

The rain of nanos infuses love in the devotion of the devotee. The devotee has a new life. The devotee does not show the yearning of his heart in front of others. The devotee’s world ocean is God. The devotee’s celebration is also celebrated only when he feels the darshan of Lord Pran Nath. Every moment one gets immersed in the feeling of God, Oh God, O Lord, O Lord, today I am not even able to look away from my eyes. O Lord, what mistake have I made? My Lord, where have you hidden yourself?

I don’t have the feelings of a Gopi, yet I have this crazy desire to see you in my heart. Lord why did you forget me? I am a puppet in your hands. dance however you want

The devotee whose heart is filled with love and affection for God. His nature becomes somewhat strange. There is always a yearning in his mind to meet God. But if God comes in front of him then that devotee hesitates even to look at the Lord. Neither can anyone explain this emotional state in words nor can anyone understand through words. Love married Ankhiyan, Bilsai lived forever. Seeing remains without seeing, and without seeing remains lonely. think about it and refuse There is no one without you, you are my life, you are my breath, my heart is a temple, you decorated it then why did you forget me Lord.

The desire to meet God burns our vices and makes the devotee pure in mind. God creates the devotee first. Famous is included in the name. The name of God appears in the heart as much as it resides in the breath. This is the way of love. The devotee forgets the world by keeping God in his heart. He does not even realize his existence. Lord, only you are visible everywhere, yet the meeting remains incomplete.

The path of devotion cannot come without a goal, one day the devotee sees Lord Ram, Lakshman, Sita ji and Hanuman ji sitting at his feet, as soon as he sees it, something happens in his heart. The devotee’s seeing does not remain only one desire, only one goal. I want to see Lord God Nath Shri Hari. We have to be ready every moment to achieve the goal. What is the goal of my life? As much as you think, I want to become God’s. I want to see God, I will find the way.

Chanting the name starts from within and while chanting the name and calling out to God, the pain starts appearing. May I have darshan of God right now. The devotee struggles within himself for ten days. Then somewhere there is a little feeling of God.

The more connected we are from within, the more pearls we will pick up. The goal is only one encounter with Lord Pran Nath. The devotee does not even know how to worship God, she simply remembers God while looking at God in her own feelings. Lord, will you give me darshan? Remembering God, I forget everything. To disappear is love. While doing devotion, the devotee wants to merge with God. Bhajans, Kirtans and stories bring joy within us. If we tell the story then the story should be such that the story penetrates within us.

By telling the story, we immerse ourselves in the joy of the story and become subject to the joy, where there is no joy or separation. The devotee considers the path of happiness as an obstacle on the way until he meets Prabhu Pran Nath. His heart burns when will he meet Prabhu Pran Nath or will this life pass like this. Then he prays, O Lord, O Deendayal, O Deenbandhu, Kripasindhu, the reins of this life are in your hands, why have you turned your back on me, the servant, O Lord, you are our master, you are my dear soul.

Now you will say what is forgetting? To forget the world is to forget. When we keep God in our mind, then the world automatically goes away from our mind. Lord God says that you give me your mind. To leave the world from within the mind is to give the mind to God. The Gopis, despite doing everything, remained in the spirit of Lord Krishna. Mirabai’s call kept reaching into the heart.

The yearning of the devotee’s heart strengthens the path of devotion. The devotee knows that in devotion, instead of joy, yearning knocks at the door of God. Devotion, love and devotion are born in Tadaf. Tadaf is the moment in which the devotee wants to give up everything and become God’s. Tadaf is the feeling of joy in the pain of separation. Difficulties befall a person many times such a situation occurs, the devotee remembers God with his breath, such a time strengthens his devotion and touches the depth of spirituality. A man should think every day about his goal, what do I want?

The world is in bliss; in Tadaf the devotee rises above the body. We consider happiness as happiness. We see difficult situations as pain and suffering. In fact, all of them are means to make human life powerful, tolerant and strong. Just like gold gets shined by heating, similarly human life also takes form after penance. Lord Ram became Maryada Purushottam only after 14 years of exile. Similarly, human life shines through hard work. No matter how hard we work, in reality, hard work knocks the door of God. . The more one feels the union while thinking about God, the more the yearning of the heart increases. Eyes shed tears. Oh Lord, I don’t even have the dedication like Meera Bai, I don’t even have the call like Draupadi, still I beg to appear at your door. The devotee then thinks in his mind, are you really dedicated to Prabhu Pran Nath in true form or are you just playing the drums? Then he gets lost in Prabhu Pran Nath.

He does not want to remain without his master even for a moment; his name and sound are revealed in every detail. God is visible in every form, He appears and hides, I am searching crazy. Lord, you just came with my eyes looking at you, you went away, to whom should I tell you about my heart, you are our beloved, you are the dearest of my life, there was only one heart, it surrendered at the feet of the Lord.

Where should I get another heart from? By thinking about God, one comes to the path of happiness. The devotee asks himself, is this the purity of devotion? The voice comes from within. The union is not yet pure. The path of contemplation cannot be complete without self-realization. The devotee takes a deep dip in the meditation of God and Nano’s tears dry up. The seeker becomes silent and knocks the inner door.

Without self-contemplation, God’s contemplation cannot be complete. In self-contemplation we feel that self-contemplation shows us that we can introspect only on the grace of God. The feelings of God are formed within us, that too is the grace of God. Emotions arise only when God sits in the heart. Jai Shri Ram

I hope you liked today’s episode and it will bring spiritual awakening in your life. I will keep trying to convey the message of devotion and spirituality to you through my written articles and YouTube channel BhagvanBhakti bhajan. We will meet again in the next episode on a new topic. hello with

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter
Share on pinterest
Share on telegram
Share on email

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *