वेद हर सृष्टि के आदि में चार ऋषियों के मन में स्वयं ईश्वर द्वारा प्रगट किये जाते हैं। और वेद सब मनुष्यों के लिए हैं, सब वर्गो के लिये हैं। वेद संस्कृत भाषा में हैं जिसे सीखने के लिए सबको एक जैसा परिश्रम करना पडता है। वेद में सब प्रकार का ज्ञान विज्ञान सूत्र रुप में हैं।
वेद में सब बातें ईश्वर के गुण कर्म स्वभाव अनुसार हैं। वेद में सब बातें सृष्टि नियमों के अनुसार हैं। वेद में राजा महाराजाओं वा काल्पनिक देवी देवता का इतिहास व किस्से कहानियां नहीं है।
वेद ही ईश्वरीय वाणी है- इसका साक्ष्य स्वयं ईश्वर ने वेदों में किया है। वेद सब प्रकार के अन्धविश्वास, पाखंड, पशुबलि, पाषाण पूजा, मांसाहार, भूतप्रेत, जादूटोना आदि का समर्थक नहीं है। वेद में शारिरिक आत्मिक व सामाजिक उन्नति के उपाय बताए गए हैं।
वेद में कोई परिवर्तन नहीं- वेद शाश्वत एकरस हैं। वेद में ईश्वर जीव प्रकृति व सृष्टि का यथार्थ ज्ञान है। वेद सब सत्य विद्या और जो पदार्थ विद्या से जाने जाते हैं उनका आदि मूल है। वेद पूरी मानव जाति का संविधान है। वेद का पढना पढाना सुनना सुनाना व तदनुसार आचरण करना सब मनुष्यों का परम धर्म है। वेद मनुर्भव, वसुधैवकुटुम्बकम्, कृण्वन्तोविश्वार्यम्, प्रेम, सदाचार, परोपकार,यज्ञ व योग का संदेश देता है।
संक्षेप में ईश्वरीय ज्ञान सृष्टि के आरम्भ में आना चाहिए, इसमें किसी देश का भूगोल इतिहास न हो, किसी देश विदेश की भाषा में नहीं आना चाहिए, इसे बार बार बदलने की आवश्यकता न हो, यह सृष्टि क्रम के विपरीत न हो, इसमें विविध प्रकार का ज्ञान विज्ञान हो, यह ईश्वर के गुण,कर्म और स्वभाव के अनुकूल हो, यह ऋषि मुनियों की कसौटी पर खरा उतरता हो, इसमें किसी प्रकार का विरोधाभास न हो, यह प्राणी मात्र के लिए कल्याणकारी हो।
ऋषि दयानन्द ने सत्यार्थप्रकाश के तृतीय समुल्लास में पांच-परीक्षाओं का वर्णन किया है जिनसे आर्ष-ज्ञान को परखा जा सकता है कि कौन-सी पुस्तक ईश्वर कृत है और कौन-सी नहीं। ऋषि का अर्थ परमात्मा भी होता है। हम पंच-परीक्षाओं की कसौटी पर परख कर यह भी जान सकते हैं, कि कौन-सा ग्रंथ परमेश्वर-रूप ऋषि का है और कौन सा नहीं। वे पंच-परीक्षायें ये हैं- ईश्वर के गुण, कर्म, स्वभाव के अनुकूल होना, सृष्टि क्रम के अनुकूल होना, आप्त पुरुषों की अनुकूलता, आत्मा की पवित्रता और आठ प्रमाण जैसे प्रत्यक्ष अनुमान उपमान, शब्द ऐतिह्य अर्थापत्ति संभव और अभाव।
वेदों की उत्पत्ति परमेश्वर द्वारा ही होना वेदों में भी उल्लखित है-
तस्माद यज्ञात सर्वहुतः ऋचः सामानि जज्ञिरे।
छन्दांसि जज्ञिरे तस्माद यज्ञुस्तस्मादजायत।।
(यजुर्वेद ३१ / ७)
अर्थात उस सच्चिदानंद, जो सब स्थानों में परिपूर्ण, जो सब मनुष्यों द्वारा उपास्य और सब सामर्थ्य से युक्त है, उस परब्रह्म से ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और छन्दांसि/अथर्ववेद ये चारों वेद उत्पन्न हुए।
यस्मादृचो अपातक्षन् यजुर्यस्मादपकशन।
सामानि यस्य लोमानी अथर्वांगिरसो मुखं।
स्कम्भं तं ब्रूहि कतमःस्विदेव सः।।
(अथर्व० १० / ४ / २०)
अर्थात जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर है, उसी से (ऋचः) ऋग्वेद (यजुः) यजुर्वेद (सामानि) सामवेद (अंगिरसः) अथर्ववेद, ये चारों उत्पन्न हुए है।
यथेमां वाचं कल्याणीमावदानि जनेभ्यः।
ब्रह्मराजन्याभ्या शूद्राय चार्याय च स्वाय चारणाय।।
(यजुर्वेद २६ / २)
अर्थात परमेश्वर स्वयं कहता है कि मैने ब्राह्मण, क्षत्रिय, वैश्य, शूद्र, अपने भृत्य वा स्त्रियादि के लिये भी वेदों का प्रकाश किया है; सब मनुष्य वेदों को पढ़ पढ़ा और सुन सुनाकर विज्ञान को बढ़ा के अच्छी बातों का ग्रहण और बुरी बातों का त्याग करके दुःखों से छूट कर आनन्द को प्राप्त हों।
वेद चार हैं- ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद, अथर्ववेद। वेद को सभी विद्वान एकमत से सबसे प्राचीन मानते हैं। दुनिया में जितने भी पुराण कुरान बाईबल आदि धर्म ग्रन्थ माने जाते हैं वे सभी चार हजार वर्ष से पुराने नहीं है, लेकिन वेद हर सृष्टि के आदि में ईश्वर द्वारा प्रगट किये जाते हैं। वर्तमान सृष्टि में वेद लगभग १,९६,०८,५३१२१ वर्ष पूर्व प्रगट हुये।
वेदों में सम्पूर्ण ज्ञान है- गणित विद्या, विमान विद्या, खगोल विद्या, आध्यात्मिक विद्या, संगीत विद्या, चिकित्सा विज्ञान, पारिवारिक, सामाजिक, वैश्विक व्यवहार का ज्ञान, मनुष्य के सम्पूर्ण कर्तव्य – अकर्तव्य का ज्ञान, सम्पूर्ण पदार्थ विद्या, भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान आदि। सभी विषयों का सम्पूर्ण ज्ञान अल्पज्ञ मनुष्य को नहीं हो सकता। ज्ञान विज्ञान से ओतप्रोत वेदमंत्रो की अद्भुत रचना सर्वज्ञ ईश्वर ही कर सकता है।
सृष्टि के प्रारंभ में सबसे पुण्यशाली आत्माओं अग्नि, वायु, आदित्य, अंगिरा नामक मनुष्यों को ईश्वर ने अपनी प्रेरणा शक्ति के माध्यम से उनके हृदयों में वेदों का ज्ञान दिया। जैसे चींटी को मीठा और नमकीन को पहचानने का ज्ञान, चिड़िया को घोंसला बनाने का ज्ञान, गाय के नवजात बछड़े को तैरने का ज्ञान, पक्षियों को उड़ने का ज्ञान, सभी पशु-पक्षी को ईश्वर ने प्रेरणा शक्ति से स्वाभाविक ज्ञान दिया हुआ है वैसे ही ईश्वर ने चार ऋषियों को वेदों का ज्ञान दिया। उन चारों ने दूसरों को सुनाया, और ऐसे सुनते-सुनाते ज्ञान आज लिपिबद्ध हो गया है।
वेद ईश्वर कृत है इसका सबसे बड़ा प्रमाण है कि दुनियां में जितना भी विज्ञान सम्मत अच्छा व सच्चा ज्ञान है वह सभी वेद से ही लिया गया है। अतः यह निर्विवाद रुप से सत्य है कि सृष्टि के आदि में सर्वशक्तिमान, सर्वव्यापक, ज्ञानस्वरूप परमेश्वर ने अपने शाश्वत ज्ञान- ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद को क्रमश: अग्नि, वायु, आदित्य और अंगिरा के हृदयों में जनकल्याण हेतू प्रकाशित किया। सृष्टि की उत्पत्ति से लेकर आज तक आर्य लोग दिन दिन गिनते और प्रसिद्ध करते चले आ रहे हैं और हर याज्ञिक कार्य में संकल्प कथन करते लिखते लिखाते रहे हैं जो बही खाते की तरह मान्य है।
भिन्न-भिन्न धर्मों को मानने वाले लोग अपनी-अपनी मान्य धर्म पुस्तकों को ईश्वरीय-ज्ञान बताते हैं, ऐसी अवस्था में किसको ईश्वरीय-ज्ञान माना जाये और किसको नहीं ? इसका उत्तर यह है कि किसी भी पुस्तक को उस के अनुयायियों के दावे मात्र से ईश्वरीय ज्ञान नहीं माना जा सकता। हमें उस के दावे की परीक्षा करनी होगी। परीक्षा की कसौटी पर जो ग्रंथ सही उतरे उसी को हमें ईश्वरीय-जान मानना चाहिये, अन्यों को नहीं। वेद की शिक्षाओं को सरल सरस भाषा व सार रुप में जानने के लिए महर्षि दयानंद कृत ऋग्वेदादिभाष्यभूमिका व सत्यार्थप्रकाश बहुत सहायक है। ।। ॐ परमात्मने नमः ।।
Vedas are revealed by God themselves in the minds of four sages in the beginning of every creation. And the Vedas are for all humans, for all classes. The Vedas are in Sanskrit language which everyone has to work hard to learn. All kinds of knowledge in Vedas are in the form of science.
All things in the Vedas are according to the nature of God. All things in the Vedas are according to the rules. The Vedas do not have the history and stories of King Maharajas or imaginary deity.
The Vedas are the divine speech- God himself has evident in the Vedas. The Vedas are not a supporter of all kinds of superstition, hypocrisy, animal sacrifice, stone worship, carnivores, ghosts, jadutona etc. In the Vedas, there are measures of physical spiritual and social progress.
There is no change in the Vedas- the Vedas are eternal monotonous. In the Vedas, God is the living being, nature and creation are the true knowledge. The Vedas are the original root of all truth knowledge and the substances which are known by knowledge. The Vedas are the constitution of the entire human race. To listen to reading and teaching the Vedas and practice according to the Vedas, all human beings are the supreme religion. Veda Manurbhava, Vasudevakutumbakam, Krinvantovisvaryam, love, virtue, benevolence, sacrifice and yoga.
In short, the divine knowledge should come at the beginning of the creation, there should be no geography history of a country, no country should come in the language of abroad, it should not be needed to change it again and again, it should not be contrary to the order of creation, it should have a variety of knowledge science, it should be compatible with the qualities, deeds and nature of God, it is not the test of the sage monks, it is not a welfare of any kind.
Rishi Dayanand has described five-examinations in the third Samullas of Satyarth Prakash from which Aarsha-knowledge can be tested, which book is God and which is not. Rishi also means God. We can also know by examining the test of Panch-examinations, which text is of God and who is not. Those five-parties are- the qualities of God, deeds, adapt to the nature, adapting to the order of creation, compatibility of the emergency men, the purity of the soul and the eight proofs like direct estimates, the words, the words, the meaning of the meaning and lack.
The origin of the Vedas by God is also visible in the Vedas-
Therefore, the sacrifice of all the sacrifices, the Richas and Samas were born. From him the chants were born from him, and from him the sacrifice was born. (Yajurveda 31/7)
That is, that Sachchidananda, which is full of all places, which is full of all humans and all the strengths, the Parabrahma produced the Rigveda, Yajurveda, Samaveda and Chhandansi/Atharvaveda.
From whom the sage fell down, and the Yajurveda, from whom the Apakshan. whose hair is the same as the face of Atharva Angirasa. Tell me which of the skeletons is he. (Atharva0 10/4/20)
That is, the omnipotent God, from which (Richah) the Rigveda (Yaju) the Yajurveda (Samani) Samaveda (Angirasah) Atharvaveda, these four have arisen.
as I have spoken this auspicious word to the people. Brahma and Rajanya to the Sudra and the Charya for the self-character. (Yajurveda 26/2)
That is, God himself says that I have also light up the Vedas for Brahmins, Kshatriyas, Vaishyas, Shudras, my devotees or women; All human beings read the Vedas and listen to the Vedas and increase the science and give up the good things and give up the bad things and get rid of the sorrows and get joy.
Vedas are four- Rigveda, Yajurveda, Samaveda, Atharvaveda. All scholars consider the Vedas to be the most ancient. All the Puranas in the world are considered to be a religious texts like Quran Bible etc., not all older than four thousand years, but Vedas are revealed by God in every creation. In the present creation, the Vedas were revealed about 1, 99,07,53121 years ago.
There is complete knowledge in the Vedas – mathematics, aircraft, astronomy, spiritual knowledge, music, music, knowledge of family, social, global behavior, complete duty of man – knowledge of attachment, knowledge of attachment, complete substance, physics, chemistry etc. The entire knowledge of all subjects cannot be a little knowledgeable man. Only omniscient God can create a wonderful creation of Vedantro, filled with knowledge science.
At the beginning of the universe, the most virtuous souls of Agni, Vayu, Aditya, Angira, God gave knowledge of Vedas in their hearts through their inspiration power. Like knowledge of the ant to identify sweet and namkeen, knowledge of nesting the bird, knowledge of swimming the newborn calf, knowledge of flying birds, God has given natural knowledge to all animals and birds with inspiration power, in the same way God gave the knowledge of Vedas to four sages. All four of them narrated to others, and listening to such knowledge have become written today.
The biggest proof of this is the Veda God is that all the science -based good and true knowledge in the world is taken from the Vedas. Therefore, it is undeniably true that God published the omnipotent, omnipotent, knowledgeable as in the beginning of the universe, published his eternal knowledge-Rigveda, Yajurveda, Samaveda and Atharvaveda for public welfare in the hearts of Agni, Vayu, Aditya and Angira respectively. From the origin of the universe till today, Aryan people have been counting and famous day by day and have been writing in every sacrificial work, writing a resolution statement which is valid like a book account.
People who believe in different religions tell their recognized religion books to divine knowledge, in such a situation, who should be considered as divine knowledge and who is not? The answer is that no book can be considered divine knowledge by the mere claim of its followers. We have to test his claim. We should accept the texts that descended right on the test of the examination, not others. Maharishi Dayanand’s Rigvedadibhashyabhumika and Satyarth Prakash are very helpful to know the teachings of Vedas in simple succulent language and essence. , Om Paramatne Namah.