हिन्दुओं में 12 महिने व्रत और त्योहार है। हिन्दू धर्म की संस्कृति ही निराली है। हर त्यौहार पर जब हम यह कहते हैं कि अब करवा चौथ का व्रत आने वाला है। आने वाला शब्द हम बार-बार कहते हैं। इस शब्द में पोजिटिव थीकिगं का समावेश है। घर उंमग से भर जाता है। व्रत और त्योहार जीवन में रोनक लाते हैं। बहनें सज सज कर तैयार होती है। हमे परमात्मा से मिलने के लिए हर क्षण तैयार रहना है। क्या पता कोन घङी भगवान की झलक मे पुरणतः कर जाए। हिन्दू धर्म की यही रीत निराली है। भगवान ने 12 महीने व्रत और त्योहार बनाएं है भगवान कहते हैं जो मुझे भजता है वह हर समय सजा और संवरा रहता है। वो नुर किसी और का नहीं परब्रम्ह परमेशवर का है। परमात्मा का नुर कभी घट नहीं सकता है। इसलिए प्रभु प्राण नाथ ने हिन्दू संस्कृति बनाई है। जय श्री राम
अनीता गर्ग
Hindus have 12 months of fasting and festivals. The culture of Hinduism itself is unique. On every festival when we say that now the fast of Karva Chauth is about to come. We say the coming word over and over again. This word includes positive thinking. The house is filled with excitement. Fasts and festivals bring joy in life. Sisters dress up and get ready. We have to be ready every moment to meet God. Do you know which watch can be done completely in the glimpse of God? This is the unique way of Hinduism. God has made 12 months fast and festival, God says that whoever worships me is always decorated and decorated. That noise is not of anyone else but of Parabrahma Parameshwara. The light of God can never diminish. That is why Prabhu Pran Nath has created Hindu culture. Long live Rama Anita Garg