खाटू के श्याम बाबा आना मेरा स्वीकार करो
हे गिरधर गोपाला आना मेरा स्वीकार करो
सब कुछ हार के आया हूँ मैं श्याम धनि तेरे द्वारे
रखना लाल शरण आये की ओ हारे के सहारे
दीं दुखी अनाथों पर श्याम तुम उपकार करो
खाटू के श्याम बाबा आना
अच्छा बुरा भला जैसा भी हूँ हूँ मैं नाथ तिहारो
डूब ना जाऊं बीच भवर में पकड़ के हाथ उभारो
दया दिखा के दया निदाना बेडा पार करो
खाटू के श्याम बाबा आना
तेरे सिवा जहाँ कौन है मेरा जिसको हाल सुनाऊँ
तूने ही मुख मोड़ लिया तो और कहाँ मैं जाऊं
तेरा ही हूँ मैं सावरिया नफरत करो या पार करो
खाटू के श्याम बाबा आना
दिल की लगी को क्या कोई जाने मैं जानू या तू जाने
आया है किस हाल में राधे सब कुछ तू है जाने
भाव भजन मैं जो भी लाया तुम स्वीकार करो
खाटू के श्याम बाबा आना
Accept my coming to Khatu’s Shyam Baba
O Girdhar Gopala, accept my coming
I have come after losing everything, I am Shyam Dhani by you.
Keep the red shelter come that oh with the help of the loser
Shyam you do a favor on the sad orphans
Khatu Ke Shyam Baba Aana
good bad good as i am
Do not get drowned, raise your hands by holding in the middle of the sky
Diagnose mercy by showing mercy
Khatu Ke Shyam Baba Aana
Who is there except you, to whom I should narrate my condition
If you have turned your face, then where should I go?
I am yours, hate or cross
Khatu Ke Shyam Baba Aana
Do you know whether someone knows me or you know?
How have you come Radhe, everything is you know
Bhava Bhajan I accept whatever you brought
Khatu Ke Shyam Baba Aana