आसरा इस जहाँ का मिले ना मिले
मुझको तेरा सहारा सदा चाहिए
चाँद तारे फलाफ पर दिखे ना दिखे
मुझको तेरा नज़ारा सदा चाहिए
यहाँ खुशियां हैं काम और ज़्यादा हैं ग़म
जहाँ देखो वहीँ पर भरम ही भरम
मेरी महफ़िल में शम्मा जले ना जले
मेरे दिल में उजाला तेरा चाहिए
मेरी धीमी है चाल और पथ है विशाल
हर कदम पर मुसीबत है अब तो संभाल
मेरी चाहत की दुनिया बसे ना बसे
मेरे दिल में बसेरा तेरा चाहिए
कभी वैराग है कभी अनुराग है
यहाँ बदलते हैं माली वही बाग़ है
पेअर मेरे थके ये चले ना चले
मुझको तेरा इशारा सदा चाहिए
Aasra is not found in this place
i always need your support
The moon and the stars are not visible on the falaf
i always want your sight
Here there is happiness, there is work and there is more sorrow
Wherever you look, there is only happiness
Do not burn shamma in my gathering
I need your light in my heart
My gait is slow and the path is huge
There is trouble at every step, now handle it
The world of my desire does not settle down
I want you to live in my heart
Sometimes there is dispassion, sometimes there is affection
Change here the gardener is the same garden
Pair my tired don’t let it go
i always need your gesture